Friday, January 10, 2025
- Advertisement -

सीएम अशोक गहलोत का बजट भाषण, 100 यूनिट मुफ्त बिजली सहित पढ़े सभी घोषणाएं

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज शुक्रवार विधानसभा में पुराना बजट भाषण पढ़ दिया। करीब 8 मिनट तक वे पुराना बजट पढ़ते रहे, तब महेश जोशी ने उनके कान में आकर कुछ कहा। इस दौरान विपक्ष ने भारी हंगामा शुरू कर दिया।

ये हैं गहलोत सरकार की घोषणाएं

  1. मोटर वाहनों पर 31 दिसंबर 2022 तक का टैक्स जमा कराने पर ब्याज और पेनाल्टी माफ
  2. पेंशन राशि में हर साल 15 प्रतिशत की अपने आप बढ़ोतरी होगी
  3. पदोन्नति के सभी पदों को भरने के लिए कार्मिकों को प्रमोशन के लिए वांछित सेवा अवधि और निचले पद पर अनुभव अवधि में 2 साल की छूट मिलेगी
  4. खेल कोच के 100 पद क्रिएट होंगे
  5. जोधपुर में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी पर 500 करोड़ रुपए खर्च होंगे
  6. महिला संचालित ऑटो रिक्शा, टैक्सी के परमिट निशुल्क करने की घोषणा
  7. डीएलसी टैक्स घटाकर 5 फीसदी करने की घोषणा
  8. जोधपुर, उदयपुर और कोटा में 10-10 करोड़ रुपए की लागत से प्लेनेटेरियम (तारामंडल) का निर्माण कराया जाएगा
  9. एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) पर वैट घटाकर 2 फीसदी किया
  10. मेले में रोडवेज बस में जाने वाले श्रद्धालुओं को 50 फीसदी की छूट किराए में मिलेगी
  11. 2 साल में 50 हजार किसानों के खेत पर तालाब बनाए जाएंगे
  12. स्टाम्प ड्यूटी पूरी तरह से माफ करने की घोषणा
  13. रिन्यूएबल एनर्जी उपभोक्ताओं को राहत देते हुए विद्युत कर 60 पैसे प्रति यूनिट से घटाकर 40 पैसे प्रति यूनिट
  14. पटवारी, ग्राम सेवक, गिरदावर सहित कार्मिकों को टेबलेट देने की घोषणा
  15. दुधारू पशु की मौत पर 40 हजार रुपए देने की घोषणा
  16. प्रदेश के सभी पशुपालकों को यूनिवर्सल कवरेज देते हुए 2-2 दूधारू पशुओं का 40-40 हजार रुपए बीमा कवर पशु मित्र योजना शुरू करने की घोषणा
  17. 23 लाख किसानों को मुफ्त बीज किट दिए जाएंगे
  18. नए स्टोरेज और नई कृषि मंडियां बनाने की घोषणा
  19. किसान अब मोबाइल एप से खुदकी गिरदावरी ऑनलाइन करवा सकेंगे
  20. 1000 से ज्यादा नए पटवार भवन बनाए जाएंगे
  21. चारों बजट में कोई नया कर नहीं लगाया
  22. गहलोत का चुनावी दांव, गरीबों को 500 रुपये में सिलेंडर और घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट मुफ्त बिजली
  23. सवाई माधोपुर में अमरूद उत्कृष्टता संस्थान खोला जाएगा
  24. एक लाख किसानों को तारबंदी पर अनुदान मिलेगा, इस पर 200 करोड़ रुपए खर्च होंगे
  25. अनुदान राशि 50 से बढ़ाकर 70 फीसदी
  26. जयपुर और जोधपुर में ऑर्गेनिक फॉर्म खोले जाएंगे
  27. कृषक कल्याण कोष 7500 करोड़ रुपए का होगा
  28. हर जिले में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र खोले जाएंगे
  29. एक लाख किसानों को कृषि यंत्र 250 करोड़ रुपए लागत से
  30. कृषि में 1000 ड्रोन उपलब्ध कराने के लिए 4000-4000 रुपए का अनुदान दिया जाएगा
  31. जयपुर सहित कई जिलों में फूड पार्क स्थापित किए जाएंगे
  32. एसएसपी और डीएपी के लिए नए प्लांट लगाए जाएंगे
  33. संरक्षित खेती के लिए दो सालों में 1000 करोड़ रुपए
  34. जयपुर में कृषि विश्वविद्यालय के साथ ही नई वेटेरनरी यूनिवर्सिटी स्थापित करना प्रस्तावित
  35. एक हज़ार युवाओ को इज़राइल बेहतर तकनीक सिखने के लिए भेजा जाएगा
  36. किसानों की सिंचाई के लिए आगामी वर्ष में 2000 यूनिट प्रति माह तक इस्तेमाल करने वाले सभी 11 लाख किसानों को निशुल्क बिजली की घोषणा
  37. राजस्थान फार्मर एक्ट लाए जाने की घोषणा, रिटायर्ड हाईकोर्ट जज को कमीशन का अध्यक्ष बनाया जाएगा
  38. प्रदेश के कई जिलों में नए कृषि महाविद्यालय खोले जाएंगे
  39. किसानों की ज़मीन नीलामी पर रोक लगाने के लिए राजस्थान फॉर्मर रिलीफ डेप्थ की घोषणा
  40. घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 100 यूनिट तक बिजली फ्री
  41. किसानों को कृषि सिंचाई के लिए 2000 यूनिट तक बिजली फ्री
  42. किसानों को 3 हजार करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा
  43. किसानों को आवास के लिए 5 फीसदी ब्याज रेट पर लोन दिया जाएगा
  44. जयपुर के आरयूएचएस में सेंटर फॉर रिहेबिलिटेशन बनेगा
  45. 7282 प्राथमिक सहकारी समिति और 17 हजार से ज्यादा दुग्ध उत्पादन समितियों का कम्प्यूटरीकरण किया जाएगा, विरासत आदि के नामांतरण म्यूटेशन की सम्पूर्ण प्रक्रिया को पेपरलेस किया जाएगा
  46. ऑनलाइन गिरदावारी करने की प्रक्रिया को अपनाया जाएगा
  47. सीमा ज्ञान, म्यूटेशन आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाएगा
  48. ठेके पर संविदाकर्मी लेने की प्रथा समाप्त
  49. सीएम अशोक गहलोत की बड़ी घोषणा
  50. सरकारी राजस्थान सर्विसेस डिलीवरी कॉर्पोरेशन गठित करने की घोषणा
  51. राजस्थान पार्टटाइम हायरिंग सर्विस रूल्स बनाने की घोषणा, रिटायरमेंट पर भी 2-4 लाख रुपए मिलेंगे
  52. 4657 करोड़ रुपए लागत से चम्बल पेयजल परियोजना की घोषणा
  53. वर्कचार्ज कर्मचारियों के पदोन्नति पद सृजित करने की घोषणा, इससे 1 लाख से ज्यादा रिटायर्ड कार्मिक लाभांवित होंगे
  54. जयपुर में जय नारायण व्यास के नाम से मीडिया सेंटर खोला जाएगा
  55. पत्रकारों को आगामी वर्ष में लैपटॉप और लैबलेट का प्रस्ताव
  56. संविदाकर्मियों को नियमित किया जाएगा
  57. जयपुर में मीडिया सेंटर एंड हब बनाया जाएगा
  58. धार्मिक स्थलों की यात्रा में छूट दी जाएगी
  59. सभी निगम में ओपीएस स्कीम लागू
  60. नए प्राइमरी स्कूल खोले जाएंगे, 300 नए स्कूल खोले जाएंगे
  61. एक करोड़ लोगों को हर महीने फअरी फूड किट मिलेगा
  62. शहरी ओलम्पिक के लिए 250 करोड़ रुपए खर्च होंगे
  63. राजस्थान युवा कृषक कौशलता मिशन शुरू होगा
  64. फार्म पॉन्ड के निर्माण पर 50 हजार किसानों को लाभांवित किया जाएगा
  65. 50 हजार किसानों को जैविक खेती के लिए 5000 रुपए की एकमुश्त सब्सिडी दी जाएगी
  66. 23 लाख लघु सीमांत किसानों को फसलों के बीज मुफ्त दिए जाएंगे
  67. मिनि किट्स उपलब्ध कराए जाएंगे
  68. साल 2023 अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष है। 8 लाख लघु और सीमांत कृषकों को मक्का, संकर बाजरा, ज्वार, मिलेट्स बीज और प्रोत्साहन दिया जाएगा
  69. 100 करोड़ रुपए राशि से लोक कल्याण कोष प्रस्तावित, लोक कलाकारों को प्रतिवर्ष प्रति परिवार 100 दिन काम
  70. 1000 करोड़ की लागत से बाड़मेर में पावर प्लांट स्थापित होगा
  71. बाड़मेर में 1100 मेगावाट का लिग्नाइट पावर प्लांट लगाया जाएगा
  72. गहलोत ने कहा, शांति के बिना हमारे तमाम सपने मिटकर खाक हो जाएंगे
  73. बीकानेर के डूंगरगढ़ में बस स्टैंड, श्रीगंगानगर के सादुलशहर में बस डिपो की घोषणा
  74. राजस्थान में सभी को 25 लाख का चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा देने का एलान
  75. चम्बल नदी आधारित पेयजल परियोजना की घोषणा
  76. पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के लिए ईआरसीपी कॉर्पोरेशन के माध्यम से 13 हजार करोड़ रुपए के काम करवाए जाएंगे
  77. मुख्यमंत्री युवा उद्यम योजना शुरू होगी, जिसमें खुदका उद्यम लगाने के लिए 5 लाख रुपए की मार्जिन मनी दी जाएगी
  78. उदयपुर शहर को अतिरिक्त पेयजल आपूर्ति के लिए 1691 करोड़ लागत से देवास पेयजल प्रोजेक्ट की घोषणा
  79. 625 गांवों को डामर की सड़कों से जोड़ा जाएगा
  80. राजस्थान सिटी बस कॉर्पोरेशन बनाया जाएगा
  81. 13000 मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी आधारित प्लांट आगामी वित्तीय वर्ष में लगाए जाएंगे
  82. पांचों बिजली कंपनियों के लिए विद्युत आईटी कम्पनी बनाना प्रस्तावित, इंटीग्रेटेड रियल टाइम एंड कमांड डाटा सेंटर उचित मूल्य पर बिजली करीद के लिए स्थापित किया जाएगा
  83. 5 करोड़ पौधे लगाने के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे
  84. उदयपुर में पेयजल के लिए 3 बांध का ऐलान
  85. चम्बल, अलवर, भरतपुर, धौलपुर में पेयजल परियोजना की घोषणा
  86. वन्य एवं वन्यजीव संरक्षण के लिए राजस्थान वानिक एवं जैन विविधता परियोजना चलाई जाएगी। वृक्षारोपण सहित अन्य गतिविधिया 1694 करोड़ रुपए लागत से किए जाएंगे
  87. पर्यटन विकास कोथ की राशि 1500 करोड़ रुपए
  88. अलवर, पुष्कर, अजमेर में ग्रामीण हाट की स्थापना की जाएगी
  89. महिलाओं को रोडवेज बसों में अब 50 फीसदी की छूट मिलेगी
  90. 30 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी बस किराए में महिलाओं को छूट की घोषणा
  91. 25 करोड़ रुपए की लागत से एमएसएमई टावर बनेगा
  92. 500 से ज्यादा आबादी वाले सभी गांवों को सड़कों से जोड़ा जाएगा
  93. 4000 किमी के राजमार्ग में से सेकेंड फेज में 1000 किमी राजमार्गों को 1250 करोड़ रुपए लागत से दो लेन का बनाया जाएगा, पहले फेज में 1000 किमी राजमार्ग दो लेन किए जा रहे हैं
  94. रोडवेज में 1000 नई बसें शामिल करने की घोषणा
  95. 2500 नए रोड्स के परमिट प्राइवेट बसों को भी दिए जाएंगे
  96. राजस्थान सिटी ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन बनाते हुए 500 नई सर्विस बसें ली जाएंगी
  97. हर जिले में नए रोजगार भर्ती केंद्र खोले जाएंगे
  98. 8000 आंगनवाड़ी और 2000 मिनी आंगनवाड़ी केंद्र खोलने की घोषणा। 300 करोड़ खर्च करना प्रस्तावित
  99. आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों को भी 180 करोड़ रुपए से 2 जोड़ी यूनिफॉर्म
  100. इंदिरा गांधी वर्किंग वूमन हॉस्टल खोले जाएंगे
  101. सामूहिक विवाह में अलग-अलग समाज के 25 जोड़े का विवाह होगा तो 25 लाख रुपए की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी
  102. मिड डे मील में 1000 करोड़ लागत से बच्चो को प्रति दिन दूध उपलब्ध कराने की घोषणा, पहले सप्ताह में दो दिन बच्चों को दूध मिलता था
  103. ग्रामीण इलाकों में इंदिरा गांधी महिला होस्टल खोले जाएंगे
  104. कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चे-बच्चियों को बालिग होने पर सरकारी नौकरी देने की घोषणा
  105. आगामी साल में 2 सेट स्कूल यूनिफॉर्म बच्चों को सरकार देगी
  106. इंटरनेशनल राजस्थानी कॉन्क्लेव अगले साल आयोजित होगा, राजस्थान फाउंडेशन करवाएगा
  107. जयपुर में नया एयरकार्गो सेंटर बनाया जाएगा
  108. विश्वकर्मा एमएसएमई टावर स्थापित किया जाएगा
  109. 1000 रुपए प्रतिमाह पेंशन सोशल सिक्योरिटी के तहत देने की घोषणा
  110. ऐसे वर्कर्स को बचाने के लिए गीग वर्कर्स एक्ट, गीग वर्कर्स के फंड लिए 200 करोड़ रुपये राशि की घोषणा
  111. इंदिरा रसोईयों की संख्या 2000 करने की घोषणा, योजना पर 700 करोड़ रुपए का खर्च होगा
  112. एससी-एसटी विकास कोष 500-500 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 1000-1000 करोड़ रुपए
  113. वाल्मीकि कोष की राशि 100 करोड़ रुपए करना प्रस्तावित
  114. 30 हजार सफाई कर्मचारियों की भर्ती अगले 2 सालों में की जाएगी
  115. बुजुर्गों की पेंशन 500 रुपए से बढ़ाकर 1000 रुपए करने की सीएम ने की घोषणा
  116. मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी वितरण योजना के तहत 5000 स्कूटी आगामी साल में बांटी जाएगी
  117. बाबा आम्टे दिव्यांग विश्वविद्यालय, जयपुर की तर्ज पर जोधपुर में विश्वविद्यालय 25 करोड़ लागत से बनेगा, जोधपुर, कोटा, भरतपुर में भी विशेष योग्यजन विश्वविद्यालय खोले जाएंगे
  118. हर जिले में सलीम दुर्रानी स्पोर्ट्स स्कूल खोले जाएंगे
  119. जिला स्तर पर रोड सेफ्टी टास्क फोर्स का गठन होगा
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

एमपीएस ग्रुप के अध्यक्ष ताराचंद शास्त्री का निधन, लोकसभा का लड़ चुके थे चुनाव

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शुक्रवार की सुबह मेरठ पब्लिक...

TRP List: टीआरपी लिस्ट में इन शोज ने बनाई टॉप 5 में जगह, अनुपमा की डूबी नैया

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आका हार्दिक स्वागत...

Mahakumbh 2025: कब है महाकुंभ 2025 का पहला शाही स्नान,यहां जाने..

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img