जनवाणी संवाददाता |
भगवानपुर: तहसील क्षेत्र अंतर्गत हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कस्बे में जुलूस निकाल कर हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग को लेकर नारेबाजी की।
हरियाणा के बल्लभगढ़ में जिहादियों द्वारा निकिता तोमर की हत्या से गुस्साए हिंदू संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता रविवार को भगवानपुर स्थित बीडी इंटर कॉलेज में एकत्र हुए। यहां से वह लव जिहादियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कस्बे के विभिन्न बाजारों खानपुर चौक, रविदास मंदिर, मुख्य बाजार, नई मार्केट से होते हुए वापस इंटर कॉलेज पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए बहन हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं।
लव जिहाद मुर्दाबाद निकिता के हत्यारों को फांसी दो आदि नारे लगाए इसके पश्चात जुलूस बीड़ी डी इंटर कॉलेज में समाप्त हुआ। ज़िला गौरक्षा प्रमुख चंदन त्यागी ने कहा कि जिहादियों की इस प्रकार की हरकत कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा हिंदू समाज इसका पुरजोर विरोध करेगा।
जिहादियों को सबक सिखाने में कभी पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने सरकार से जिहादियों पर नकेल कसने की मांग की और केंद्र व राज्य सरकार को लव जिहाद के खिलाफ कड़े कानून बनाने चाहिए। इस दौरान विक्की पंडित, भैरव सेना, पारस सैनी बजरंग दल, विभोर धीमान बजरंग दल, विक्की मोगा बजरंग दल, चंदन सैनी विश्व हिंदू परिषद, रवि गुर्जर, पारस सैनी, आकाश आदि मौजूद रहे।