Wednesday, July 16, 2025
- Advertisement -

तीसरे की एंट्री बनी प्रेमी युगल की मौत की वजह

  • जानी के गांव पेपला की है घटना, युवक की जेब में मिले पांच कारतूस व तमंचा, परिजनों में मचा कोहराम

जनवाणी संवाददाता |

जानी खुर्द: थाना क्षेत्र के गांव पेपला में प्रेमी युगल की गोली लगने से हुई मौत में मृतक शुभम की बहन ने भाई के घर से बुलाकर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस का कहना है कि युवक ने अपनी प्रेमिका के मोबाइल में किसी दूसरे युवक की फोटो देखी और जब उसके बारे में जानकारी की तो पता चला कि वह युवक उसकी प्रेमिका का पुराना आशिक है।

24 15

इस बात से डिप्रेशन में आकर शुभम ने पहले प्रेमिका साक्षी की हत्या की और फिर खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पेपला गांव में रविवार की दोपहर प्रेमिका के घर पर प्रेमी व प्रेमिका के गोली लगे शव मिले थे। प्रेमी शुभम की सबसे छोटी बहन सानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे भाई का दोस्त भाई को दोपहर को घर से बुलाकर ले गया था। आधा घंटे बाद मेरे भाई का मेरे मोबाइल पर फोन आया कि वह साक्षी के घर पर है।

भाई का फोन आने व फोन पर कुछ झगड़े की आवाज सुनकर वह साक्षी के मकान पर पहुंची तो साक्षी के भाई ने घर में उसे घुसने नही दिया। सानिया के अनुसार वह जबरदस्ती घर मे घुसी तो साक्षी का भाई आदि मेरे लहूलुहान भाई को सोफे के भीतर घुसाने की कोशिश कर रहे थे। घटना पर उसने शोर मचाया तो भीड़ इकट्ठा हो गयी। सानिया का आरोप है कि उसके भाई की साक्षी के भाई आदि ने हत्या की है। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।

स्टेटस पर लगे अंतरंग फोटो

पेपला में प्रेमी प्रेमिका की गोली मारकर हुई मौत के समय प्रेमी के मोबाइल के स्टेटस पर दोनों के अंतरंग फोटो लगे होने पर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं है। पेपला गांव में रविवार की दोपहर को प्रेमी शुभम व साक्षी की गोली लगने से हुई मौत के समय प्रेमी के मोबाइल के स्टेटस पर दोनों की कुछ अंतरंग फोटो देखी गयी। फोन के स्टेटस पर तस्वीरे वायरल होने की सूचना दोनों के परिवार ही नही गांव व पुलिस की जानकारी में भी पहुचीं। पुलिस ने सभी फोटो को इकठ्ठा कर जांच का हिस्सा बन लिया है।

जांच एजेंसियां उलझी

पेपला गांव गोली लगने से हुई प्रेमिका-प्रेमी की मौत ने पुलिस व जांच एजेंसियों को उलझकर रख दिया है। मौके पर पहुंची थाना पुलिस व ग्रामीणों ने देखा कि प्रेमिका लहूलुहान सोफे पर पड़ी है और शुभम का शव औंधे मुंह पड़ा हुआ है। शव को जब पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की और कमरे की तलाशी ली गई

25 14

तो शुभम के शव के नीचे से तमंचा बरामद हुआ। जानकारों की माने तो अगर कोई व्यक्ति कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या करेगा तो हथियार कभी भी शव के नीचे नहीं पहुंच पायेगा। थाना पुलिस घटना के सभी एंगल से जांच कर रही है।

प्रेमिका के पिता और भाई हिरासत में

पेपला में हुई प्रेमी युगल की हत्या में थाना पुलिस ने प्रेमिका के पिता व भाई को हिरासत में लिया है। पेपला गांव में दिनदहाड़े घर में गोली मारकर हुई हत्या में थाना पुलिस ने मृतक प्रेमिका के ठेकेदार पिता नागेश्वर व भाई ध्रुव को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रेमी युगल की गोली लगने से हुई मौत की घटना में मृतका के पिता व भाई को हिरासत में लिया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img