Sunday, June 29, 2025
- Advertisement -

कैसा और किसका अमृतकाल

Samvad 1


krishna pratap singhकोई पूछे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 में देश की आजादी के सौ साल पूरे होने तक की अवधि को अमृतकाल क्यों करार दिया और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 2023-24 के बजट को इस अमृतकाल का पहला बजट क्यों बताया है तो या तो कोई जवाब नहीं आता या उनकी ओर से जवाब देने वाले वैदिक ज्योतिष तक की शरण गहने लगते हैं। बताते हैं कि इस ज्योतिष के अनुसार अमृतकाल ऐसा महत्वपूर्ण समय है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा आनन्द के द्वार खुलते हैं और कोई भी नया काम के शुरू करने के लिए उसको सबसे शुभ माना जाता है। लेकिन उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक डॉ. रामबहादुर वर्मा कहते हैं कि भारतीय संदर्भों में अमृत व विष की कोई भी अवधारणा जितनी सुरों-असुरों द्वारा किए गए समुद्रमंथन से जुड़ती है, किसी और से नहीं जुड़ती। कथा है कि इस मंथन में समुद्र से अमृत निकला तो सुरों-असुरों में उसके बंटवारे को लेकर विवाद हो गया। तब भगवान विष्णु ने मोहिनी रूप धरकर उनको खुद अमृत बांटने का प्रस्ताव दिया।

लेकिन उस पर सहमति हो गई और सुर-असुर अमृतपान के लिए अलग-अलग पंक्तियों में बैठ गए तो मोहिनीरूपधारी विष्णु ने चालाकी बरतकर सारा अमृत देवताओं को पिला दिया। राहु नामक असुर उनकी चालाकी ताड़कर छद्मवेश में देवताओं की पंक्ति में जा बैठा और अमृतपान करने में सफल हो गया तो जैसे ही विष्णु को इसका पता चला, उन्होंने उसका सिर धड़ से अलग कर दिया।

बहरहाल, केंद्र सरकार द्वारा अमृतकाल में कई अमृतनामधारी योजनाएं भी संचालित की जा रही हैं और कहा जा रहा है कि देश विश्व की पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था तो बन ही चुका है, सबसे तेज बढ़ती अर्थवयवस्था भी है, इसलिए पूरा विश्व उसकी ओर देख रहा है। देखे भी क्यों नहीं, उसका ‘सामर्थ्य’ (कायदे से लाचारगी) कि वह 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रहा और घर-घर नल का जल, बिजली व शौचालय उपलब्ध करा रहा है। हर किसी पर अमृत वर्षा हो रही है और हर व्यक्ति अमृतपान कर रहा है!

लेकिन हकीकत डॉ. वर्मा के मुताबिक: ज्यादातर देशवासी नफरत का हलाहल पीने को मजबूर हैं। समुद्रमंथन से निकले हलाहल को तो भगवान शंकर ने अपने कंठ में धरकर लोगों को बचा लिया था, पर आज कोई शंकर नहीं है। दूसरी ओर 1991 में अपनाई गई नवउदारवादी आर्थिक नीतियों के तहत आम लोगों से, जिनमें ज्यादातर पिछड़े व दलित शामिल हैं, आजादी के बाद उन्हें मिले कुछ एक लाभों को छीनकर छोटे से प्रभु वर्ग को सांैपने की जो शुरुआत हुई थी, मोदी सरकार उसे खासी तेजी से आगे बढ़ा रही है।

वह आर्थिक संपदा व प्राकृतिक संसाधनों को इस प्रभुवर्ग के हाथों में केंद्रित करते हुए मोहिनी की तरह अमृत का पूरा घड़ा ही उनके हाथ में दे दे रही है। स्वाभाविक ही यह वर्ग अमृत छककर उत्साहपूर्वक ‘मोदी-मोदी’ रट रहा और उनके विरोध को देश का विरोध बता रहा है।

डॉ. रामबहादुर वर्मा कहते हैं कि देश के धन-दौलत और संसाधनों का ही नहीं, सरकारी नौकरियों का अमृत भी एक छोटा-सा वर्ग ही चख रहा है, जो खुद को सामान्य या सवर्ण कहता है और देश की आबादी के महज 20 प्रतिशत के आसपास हैं। केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय द्वारा एक जनवरी 2016 को जारी आंकड़ों के हवाले से वे बताते हैं कि केंद्र की ग्रुप ‘ए’ की नौकरियों में 67.66 प्रतिशत पर यही वर्ग काबिज है, जबकि जो दलित व पिछड़े आबादी के 80 प्रतिशत हैं, वे महज 32.34 प्रतिशत पर।

इसी तरह गु्रप ‘बी’ के पदों में सामान्य वर्ग का 61.38 प्रतिशत पर कब्जा है, जबकि दलितों तथा पिछड़ों के हिस्से में महज 38.62 प्रतिशत नौकरियां हंै। ग्रुप ‘सी’ के भी 51.36 प्रतिशत पदों पर सामान्य वर्ग का ही कब्जा है। जहां तक उच्च शिक्षा का प्रश्न है, 2019 में एक आरटीआई के जवाब में बताया गया था कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों के प्रोफेसरों, एसोसियेट प्रोफेसरों और असिस्टेंट प्रोफेसरों के पदों पर क्रमश: 95.2, 92.90 और 76.12 प्रतिशत सवर्ण हैं।

13 अगस्त, 2019 को संसद में प्रस्तुत एक रिपोर्ट के अनुसार नौकरशाही के प्रमुख पदों पर भी इस सामान्य वर्ग का ही असामान्य वर्चस्व है। केंद्र सरकार के 89 सचिवों में अनुसूचित जातियों व अनुसूचित जनजातियों का सिर्फ एक-एक सदस्य है, जबकि अन्य पिछड़ी जातियों का एक भी नहीं है।

केंद्रीय मंत्रालयों व विभागों में तैनात कुल 93 एडीशनल सेक्रेटरियों मे भीं महज छ: अनुसूचित जाति के और पांच अनुसचित जनजाति के हैं, जबकि अन्य चिछड़ी जातियों का एक भी नहीं है। 275 ज्वाइंट सेक्रेटरियों में महज 13 अनुसूचित जाति के, पांच अनुसूचित जनजाति के और 19 अन्य पिछडी जातियों के, जबकि शेष सभी सवर्ण है।

डिप्टी सेक्रटरी के कुल 79 पदों में सात पर अनुसूचित जाति, तीन पर अनुसूचित जनजाति, 21 पर अन्य पिछड़ी जातियों और 48 पर सवर्णों का कब्जा है। वरिष्ठ दलित चिंतक एचएल दुसाध की मानें तो मोदी सरकार सत्ता में आने के बाद से ही देश की शक्ति के समस्त स्रोतों को जन्मजात सुविधाभोगी वर्ग के हाथ में सौंपने की दिशा में अभूतपूर्व कदम उठा रही है।

इसके चलते देश में गगनचुम्बी अपार्टमेंटों/भवनों के 80-90 प्रतिशत फ्लैट इसी वर्ग के पास हैं-महानगरों से कस्बों तक में बड़ी दूकानों व शापिंग मालों का 80-90 प्रतिशत भी। चार से दस लेन की सड़कों पर चमचमाती गाड़ियों का जो सैलाब नजर आता है, वह भी 90 प्रतिशत से अधिक इसी वर्ग का है। तिस पर मीडिया पर भी इसी वर्ग का कब्जा है।

वे कहते हैं: यह सरकार आजादी के बाद जतन से खड़े किए गण् सार्वजनिक क्षेत्र के आाधारभूत उद्यमों को निजीकरण की आड़ में एक-एककर अपने चहेते पूंजीपति घरानों को सौंप रही है। दुसाध बताते हैं कि ग्लोबल जेंडर गैप की 2021 की रिपोर्ट भी इस अमृतकाल की पोल खोलती है, जिसके अनुसार भारत महिला सशक्तिकरण के मोर्चे पर बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, म्यांमार, श्रीलंका आदि से भी पीछे चला गया है और जो हालात हैं, उनमें महिलाओ को आर्थिक समानता के लिए 257 साल प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है।

जुलाई 2022 के तीसरे सप्ताह में वर्ल्ड पावर्टी क्लॉक से पता चल चुका है कि भारत वर्ल्ड पावर्टी कैपिटल अर्थात गरीबी की विश्व राजधानी बन चुका है, जबकि शिक्षा क्षेत्र की एक अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट के अनुसार घटिया शिक्षा के मामले में वह दक्षिण अफ्रीका के मलावी जैसे छोटे से देश के बाद दूसरे स्थान पर है।

इन हालात में वे चाहते हैं कि विपक्षी दल इसे 2024 के लोकसभा चुनाव का मुद्दा बनाएं और ऐलान करें कि सत्ता में आने पर वे बेची गई सरकारी परिसंपत्तियों और कंपनियों की समीक्षा कराएंगे और बन पड़ा तो फिर से इनका राष्ट्रीयकरण करेंगे, जबकि डॉ. वर्मा चेताते हैं कि ‘देश के आम लोग तब तक अमृतपान नहीं कर पाएंगे, जब तक उस मोहिनी को पहचानकर उससे सावधान नहीं हो जाते, जिसने असुरों को झांसा देकर सारा अमृत सुरों को पिला दिया था।’


janwani address 7

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

बॉलीवुड में पहचान बना रहीं साउथ एक्ट्रेस

सुभाष शिरढोनकरपिछले कुछ वक्त से साउथ सिनेमा की अनेक...

बाइस साल बाद बड़े पर्दे पर लौटीं राखी गुलजार

मशहूर एक्ट्रेस राखी गुलजार मां-बेटे के रिश्ते और कामकाजी...

Shefali Jariwala: एक अनजान युवक बाइक से आया और….वॉचमैन ने बताया उस रात का सच

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाएंगी गीता बसरा

अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस करने के बाद...
spot_imgspot_img