Sunday, July 20, 2025
- Advertisement -

टीवी शो ‘अनुपमा‘ की ‘माया’ छवि पांडे

CINEWANI


छोटे पर्दे की जानी मानी एक्ट्रेस छवि पांडे लगभग एक दशक से इस इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। छवि को आजकल टीवी पर प्रसारित शो ‘अनुपमा’ में अत्यधिक लोकप्रियता मिल रही है। इस शो में माया के किरदार में उन्होंने खूब लाइमलाइट हासिल की है। एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वाली छवि पांडे एक अच्छी सिंगर हैं। उन्होंने शास्त्रीय संगीत के अलावा क्लासिकल डांस भी सीखा है। एक्टिंग को अपना कैरियर बनाने के पहले छवि ने कुछ संगीत सभाओं में अपनी आवाज का जादू चलाया।

स्क्रीन लाइफ की तरह रियल लाइफ में भी छवि पांडे काफी ग्लैमरस हैं। इंस्टाग्राम पर वह अक्सर अपने बोल्ड और ब्यूटीफुल फोटो शेयर करती रहती हैं। उनके फोटोज और वीडियोज को देखकर सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितनी अधिक ग्लैमरस हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्हें फोलो करने वालों की तादाद एक लाख से भी ज्यादा है। उनकी ग्लैमरस तस्वीरें देखकर फैंस के दिलों की धडकनें अनियंत्रित सी हो जाती हैं।

छवि पांडे ने अपने कैरियर की शुरुआत कलर्स टीवी के रियलिटी शो इंडिया गॉड टेलेंट (2008) के पहले सीजन में एक प्रतियोगी के रूप में की थी जिसमें वह सेमी फाइनलिस्ट थीं। इसके बाद उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में कदम रखा और निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव के साथ ‘बिदेसिया’ में काम किया। छवि पांडे ने टीवी के लिए अपने कैरियर की शुरुआत स्टार प्लस के टीवी शो ‘सजदा तेरे प्यार में’ के साथ की।

इसमें वो आलिया के किरदार में नजर आई थीं। इसके बाद वह ‘संग मेरे डोल तू’ ‘एक हसीना थी’ तेरी मेरी लव स्टोरी’ (2008) में नजर आर्इं। अगस्त 2012 में स्टार प्लस के शो ‘दाग’ (एक हसीना थी) में वत्सल सेठ के साथ काम किया। बाद में उन्होंने जब शो छोड़ा तो उनकी जगह संजीदा शेख ने ले ली। सितंबर 2013 में लाइफ ओके के शो ‘एक बूंद इश्क में’ विराफ पटेल के साथ नजर आईं।

इसके अलावा स्टार प्लस पर ‘तेरी मेरी लव स्टोरी’ में स्मिता की भूमिका निभाई। 2015 में धारावाहिक बंधन में दर्पण की भूमिका में नजर आर्इं। छवि को असल पहचान एक बूंद इश्क के साथ मिली। उसके बाद वह सिलसिला प्यार का (2016), काल भैरव रहस्य, ‘बंधन- सारी उम्र हमें संग रहना है’ और ‘विक्रम वेताल की रहस्य गाथा’ जैसे शोज में नजर आर्इं। लेडीज स्पेशल 2 में उन्होंने प्रार्थना कश्यप की भूमिका निभाई।


janwani address 6

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: कांवड़िये ऐसा काम ना करें, जो शरारती तत्व मुद्दा बनाएं: योगी

जनवाणी संवाददाता |मोदीपुरम: कांवड़ यात्रा भगवान शिव की भक्ति...

ED के वरिष्ठ अधिकारी कपिल राज का Resign, 16 वर्षों की सेवा के बाद अचानक लिया फैसला

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: देश के हाई-प्रोफाइल भ्रष्टाचार मामलों...
spot_imgspot_img