जनवाणी संवाददाता |
अफजलगढ़: धामपुर मार्ग पर स्थित गांव भज्जावाला के समीप राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने किसानों की मांगों को लेकर चक्का जाम करते हुए राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के ब्लाक अध्यक्ष हरिराज सिंह के नेतृत्व एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार रमेशचंद चौहान व सीओ सुनीता दहिया को सौंपते हुए आला कमान के निर्देश पर धरना प्रदर्शन समाप्त किया।
गुरुवार को अफजलगढ़ धामपुर मार्ग पर स्थित गांव भज्जावाला के समीप राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने एकत्र होकर सरकार के खिलाफ चक्का जाम करते हुए किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर संसद में पास हुए तीन कृषि विधेयकों के विरोध में पारित बिलों को वापस कराने को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के ब्लाक अध्यक्ष हरिराज सिंह के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए केन्द्र सरकार व राज्य सरकार पर निशाना साधा।
वक्ताओं ने तहसीलदार रमेशचंद से अफजलगढ़ ब्लाक तथा अल्हैपुर ब्लाक के बाढ़ ग्रस्त किसानों की फसलों का मुआवजा शीघ्र दिलवाने की मांग की। तहसीलदार रमेश चंद ने किसानों की समस्याओं का समाधान कराने का भरोसा दिलाया। ज्ञापन रमेशचंद चौहान व सीओ सुनीता दहिया को सौंपते हुए बताया कि कॉरपोरेट भगाओ खेती बचाओ, कृषि के तीन अध्यादेश वापस लो, बिजली के बिल की बढ़ोतरी अध्यादेश, डीजल के दाम आधे करो, गन्ने का मूल्य 450 प्रति कुंतल घोषित करो, गन्ने के मूल्य का भुगतान ब्याज सहित कराओ, अनुबंध खेती की जगह स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करो, किसानों गन्ने की पर्ची का मैसेज देने के साथ साथ गन्ने की पर्ची भी जारी करो, धान की फसल की बिक्री में घटतौली एवं दलाली खत्म करने की मांग की।
बैठक की अध्यक्षता सुरेशचंद तथा संचालन पूर्व प्रधान नत्थू सिंह ने किया। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष पूर्व प्रधान हरिराज सिंह, हरी सिंह, पूर्व प्रधान सुभाष सिंह, पूर्व प्रधान नत्थू सिंह, अनील चौधरी, विजयपाल सिंह, ऋषिपाल सिंह, संजीव कुमार, नरेन्द्र सिंह, निरंजन सिंह, लक्ष्मण सिंह, कुलवीर सिंह, निजामुद्दीन, जाकिर हुसैन, ओमप्रकाश तथा अय्यूब सहित भारी संख्या में किसान मौजूद थे।