Thursday, January 23, 2025
- Advertisement -

जहरीली शराब की बिक्री पर फूटा आक्रोश

  • बागपत रोड के लोगों ने क्षेत्र में जहरीली शराब बिकने का लगाया आरोप
  • भूख हड़ताल पर बैठे स्थानीय लोगों का हंगामा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बागपत रोड की कई कॉलोनियां जिनमें टीपीनगर, दिनेश विहार, मुल्तान नगर शामिल है के लोगों ने जिला प्रशासन पर क्षेत्र में जहरीली शराब बेचनें वालों को शह देने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। स्थानीय लोगों ने कमिशनरी पार्क पर सड़क पर बैठ कर जमकर हांगामा करते हुए नारेबाजी की। साथ ही इन इलाकों की बदहाल स्थिति को लेकर भी प्रदर्शन किया।

शनिवार को बागपत रोड के रहने वाले लोग बड़ी संख्या में कमिशनरी पर हंगामा करने पहुंचे। इनका आरोप है वह बीते तीन दिनों से क्षेत्र में बिक रही जहरीली शराब को रोकने के लिए भूख हड़ताल पर बैठे है। लेकिन स्थानीय प्रशासन ने उनकी कोई सुध नहीं ली, भूख हड़ताल पर बैठे मोहित कश्यम व विकास पांचाल की हालत बिगड़नें पर वह हंगामा करने को मजबूर है।

क्षेत्र में जहरीली शराब बिकने को रोकने के लिए वह पिछले 10 साल से आवाज उठा रहें है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अभीतक छह लोग जहरीली शराब के सेवन से अपनी जांच गवां चुके है। जहरीली शराब की बिक्री रोकने के साथ ही इन लोगों ने क्षेत्र में अन्य समस्याओं को लेकर भी हंगामा किया। आरोप है जिन इलाकों में वह रहते है वहां सड़कों की स्थिति काफी खराब है,

13 24

सड़कों पर गहरे गड्ढे हो गए है जिनमें गिरकर दो बच्चों की जान तक जा चुकी है। यहां एक सामुदायिक केन्द्र की बिल्डिंग बनाई गई जो अब जर्जर हालत में है। यहां हर समय अराजक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। कई बार स्थानीय प्रशासन से भी मामले को लेकर शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

हंगामा करने वालों में अनुज, सोनू प्रजापति, विशाल शर्मा, कुलदीप प्रजापति, शम्मी पाल, शिवा शर्मा दुष्यंत सोम, सुशील कुुमार, जय कुमार, सुनील शर्मा, पायल भारती, उषा, शकुतला, राजेश्वरी, पारूल, मुन्नी, सुशीला गिरी, राकेश देवी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

छात्रों के लिए दो दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यशाला शुरू

जनवाणी ब्यूरो | वाराणसी: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय धुबरी,...

विद्यार्थी परीक्षा से घबराएं नहीं योजनाबद्ध तरीके से करें तैयारी

 परीक्षा का समय निकट आते ही छात्रों की दिनचर्या...
spot_imgspot_img