Thursday, May 8, 2025
- Advertisement -

मुठभेड़ के बाद आठ बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

जनवाणी संवाददाता |

बुढ़ाना: बुढ़ाना थाना पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली, जब पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद आठ बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार बरामद किये। पकड़े गये बदमाश पशु चोर गिरोह के सदस्य हैं, जिन्होंने पशु चोरी की कई घटनाओं का खुलासा किया है।

जनपद मुजफ्फरनगर में चोर व डकैतों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। रविवार की देर रात्रि एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव के कुशल पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना विनय कुमार गौतम के कुशल नेतृत्व में थाना बुढाना पुलिस द्वारा पशु चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 08 शातिर अभियुक्तों को ग्राम बिटावदा के पास हिमाचल झारखण्डी होटल से पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बदमाशों से की गयी पूछताछ के आधार पर पशु चोरी की घटनाओं का भी खुलासा किया गया। पुलिस के अनुसार पकड़े गये आरोपी भैंस चोरी की योजना बना रहे थे, जिनके कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस .315 बोर व 07 चाकू बरामद किए गये।

इनकी हुई गिरफ़्तारी 

  1. मुकर्रम पुत्र इमामुद्धीन निवासी मदीना कालोनी नूर नगर पुलिया थाना लिसाडी गेट, मेरठ।

  2. एजाद पुत्र इस्लाम निवासी खरदौनी थाना इंचैली जनपद मेरठ।

  3. सलाउद्धीन पुत्र इस्लामुद्धीन निवासी बडी मिडयाई थाना सरधना जनपद मेरठ।

  4. इस्लामुद्धीन पुत्र बाबू निवासी बडी मिडयाई थाना सरधना जनपद मेरठ।

  5. साकिब पुत्र मंगलू निवासी बडी मिडयाई थाना सरधना जनपद मेरठ।

  6. असगर पुत्र कलुआ निवासी बडी मिडयाई थाना सरधना जनपद मेरठ।

  7. अहमद शरीफ पुत्र बाबू निवासी बडी मिडयाई थाना सरधना जनपद मेरठ।

  8. इरशाद पुत्र सिजाद निवासी बडी मिडयाई थाना सरधना जनपद मेरठ।

ये हुआ खुलासा

पुलिस द्वारा हिरासत में लिये गये बदमाशों ने पुलिस को प्रारम्भिक पूछताछ में बताया कि वह सभी हथियारो के बल पर भैंस चोरी की योजना बना रहे थे तथा उनके द्वारा भिन्न-भिन्न गावों में भैंस चोरी की घटना को कारित किया गया है।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा बुढाना-कांधला रोड से एक भैंस व एक भैंसा चोरी किया था। इसके अलावा जनपद गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश व मेरठ के विभिन्न स्थानों से भैस चोरी की गयी है। आरोपियों ने बताया कि भैस चोरी करने के पश्चात वह भैंसो को पेठ मे बेच देते है तथा पैसों को आपस मे बांट लेते थे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

IDBI Jobs: आईडीबीआई बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

31 जुलाई तक टला मालेगांव बम धमाके का फैसला, एनआईए की विशेष अदालत ने बताई वजह

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Pradosh Vrat 2025: मई का पहला प्रदोष व्रत कल, जानें पूजा विधि और भगवान शिव की आरती

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bank Rules: क्या खुल सकता है 10 साल के बच्चों का बैंक खाता? जानिए RBI के नियम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img