- संस्था रक्तदान महादान ने काल व मैसेज के द्वारा कई जरूरतमंद के लिए रक्त उपलब्ध कराया
जनवाणी संवाददाता |
किरतपुर: नगर की चर्चित संस्था रक्तदान महादान बसी किरतपुर ट्रस्ट ने प्रतिदिन जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध कराकर नया कीर्तिमान स्थापित किया। हर रोज कई फोन कॉल और मैसेज संस्था के पास आते है और हर जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध कराया जाता है। एक वर्ष पूर्व इस संस्था को बनाया गया और तभी से लगातार मदद करने में सहायक है।
शुक्रवार की सुबह संस्था में दो केस, जिसमें एक 26 वर्षीय पेशेंट्स आयशा को दो यूनिट ए पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता के लिए मैसेज आया, तो संस्था ने तुरंत दो रक्तवीर साथी मौहम्मद बिलाल और मौहम्मद एहतेशाम ने अपना रक्तदान कर पेशेंट्स आयशा की मदद की।
दूसरे मैसेज में एचएमएच हॉस्पिटल नजीबाबाद में पेशेंट्स समीना के लिए दो यूनिट बी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता हुई, तो संस्था ने अताउर रहमान जिला चिकित्सालय गये और अपना रक्तदान कर पेशेंट्स की मदद की। रक्तदान महादान दिल्ली टीम ने गुरूवार को एक पेशेंट्स के लिए दिल्ली के एम्स हास्पिटल में जाकर अजीज अहमद ने रक्तदान कर मदद की थी। रक्तदान महादान रूड़की और देहरादून टीम ने भी लगातार मदद कर रही है। समय समय पर रक्तदान महादान बसी किरतपुर संस्था ने रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।