- एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने पत्रकार अर्णव गोस्वामी की गिरफ्तारी पर जतायी नाराजगी
जनवाणी संवाददाता |
किरतपुर: पत्रकार अर्णव गोस्वामी की गिरफ्तारी पर गहरी नाराजगी जताते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किरतपुर में स्टेशन चौराहे पर महाराष्ट सरकार का पुतला फूंका।
भारतीय विद्यार्थी परिषद किरतपुर के कार्यकर्ताओं ने पत्रकार अर्णव गोस्वामी की गिरफ्तारी पर भारी नाराजगी जताई। शुक्रवार को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने किरतपुर में स्टशन चौराहे पर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ पुतला फूंका। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने पत्रकार अर्णव गोस्वामी के बारे में कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने पत्रकार को बहुत पुराने केश में फसाते हुए गिरफ्तार किया है। इस दौरान अखिल विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष प्रवेश राजपूत, मंत्री नितिन कुमार ,जतिन राजपूत, नितिन कुमार, विशेष वर्मा, आकाश चौधरी, अमन, दिव्यांश अग्रवाल, मयंक राजपूत आदि उपस्थित रहे।