Monday, December 30, 2024
- Advertisement -

नेशनल लेजिस्लेटर्स कांन्फ्रेस में यूपी को छवि और बेहतर बनायेंगे: महाना

  • मुंबई में जून में आयोजित होगी तीन दिवसीय नेशनल लेजिस्लेटर्स कांन्फ्रेस

  • विधानसभा सदस्यों के जीवनपरिचय पुस्तिका का विमोचन

जनवाणी ब्यूरो |

‌लखनऊ: विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि मुम्बई में 15 16 एवं 17 जून को आयोजित होने वाले नेशनल लेजिस्लेटर्स कान्फ ्रेंस में विधानमंडल सदस्यों की उपस्थिति से उत्तर प्रदेश की छवि को और बेहतर बनाने का काम किया जाएगा। इस दौरान कई सत्रों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विधायिका से जुड़े कई अहम मुद्दो पर समानान्तर चर्चा होगी। साथ ही जनहित में विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी।

इस मौके पर गुरूवार को ही विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विधानसभा सदस्यों के परिचय पर आधारित एक पुस्तक का भी विमोचन किया। विधानभवन में पुरुषोत्तम दास टंडन हाल में आयोजित प्रेस कान्फ्र ेंस के दौरान उन्होंने कहा कि कान्फ्र ेंस में पूर्व लोकसभा अध्यक्षों की भी सहभागिता होगी। इसमें सभी राज्यों के विधानमंडल सदस्य विधिक जानकार और सिविल सोसाइटी के प्रबुद्वजन शामिल होगें।

उत्तर प्रदेश के अधिक से अधिक विधानसभा सदस्यों एवं विधान परिषद के सदस्यों का इस कान्फ्रे ंस में प्रतिनिधित्व हो इसके लिए उन्हें प्रेरित किया जा रहा है। कई सत्रों के आयोजन में कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी। जिसमें अलग अगल राज्यों के विधायकों को एक दूसरे को जानने और समझने का अवसर मिलेगा।

49 14

महाना ने कहा कि एमआईटी स्कूल आफ गवर्नमेंट और भारतीय छात्र संसद की तरफ से आयोजित इस तीन दिवसीय कांफ्रे स में शामिल होने के लिए अब तक 160 के आसपास विधानमंडल सदस्यों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा दिया है।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष जब मुझे स्पीकर का दायित्व मिला तो अगस्त में पूना छात्र संसद में मुख्य अतिथि के नाते वहाँ गया था। मेरे द्वारा उनको एक सुझाव दिया जो पूरे देश के विधायक और परिषद के सदस्यों की एक कान्फ्र ेंस की जाय इसके बाद मेरे सुझाव पर वो बात आगे बढ़ी। फिर इसके लिए एक कमेटी बनी जिसमें लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन मीरा कुमार, प्रतिभा पटिल,मुरली मनोहर जोशी उनके साथ एक कमेटी बनी जिसमे वैंकैयानायडू नायडू ने भी अपील की इसमें भागीदारी करने के लिए उन्होंने अपेक्षा की।

इस सन्दर्भ मेें स्पीकर लोकसभा ओम बिरला से चर्चा की। उनकी सहमति पर ही ये नेशनल कान्फ ्रेंस मुम्बई में करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस नेशनल काफ्रेंस का ये भाव है कि जो विधायक है उन्हें अपने क्षेत्र के लिए काम करना चाहिए। जनता ने उनको चुना उसके लिए काम करना चाहिए। जब देश के लिए इन्हीं लोगों को काम करना है तो उसके लिए विजन भी नेशनल की होनी चाहिए। श्री महाना ने कहा कि एमआईटी स्कूल आफ गवर्नमेंट द्वारा आयेजित किये जा रहे नेशनल कान्फ्रेंस के इस कार्यक्रम के संयोजक राहुल कराड की दृढ़ संकल्पना भी सराहनीय हैं ।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, दो घायल

जनवाणी संवाददाता | बिजनौर: नैनीताल देहरादून नेशनल हाईवे पर शेरकोट...

Latest Job: यूको बैंक ने निकाली इन पदों पर भर्ती,यहां जानें कैसे करें आवेदन और लास्ट डेट

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img