जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के प्रभावशाली नेता शरद पवार का पावर गेम फेल हुआ तो इस्तीफा वापसी स्वीकारने का ड्रामा हुआ और फिर वापस शरद पवार एनसीपी के चीफ का पद संभाल लिया। अपने फैसले को वापस लेने की बात कहकर फैसले की लीपापोती कर डाली।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानि एनसीपी के सुप्रीमो ने कहा कि ‘मैं अपना फैसला वापस ले रहा हूं।’ प्रेस कांफ्रेस करते हुए शरद पवार ने कहा कि मैं आपकी भावनाओं का अपमान नहीं कर सकता। मैं इस्तीफा वापस लेने की आपकी मांग का सम्मान कर रहा हूं। मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफे का अपना फैसला वापस लेता हूं।
#WATCH | NCP Panel committee members met Sharad Pawar at the latter's residence in Mumbai
NCP's core committee unanimously passed a proposal today and rejected Sharad Pawar's resignation and requested him to continue as NCP chief.
(Video source: NCP) pic.twitter.com/5xzsMZkstl
— ANI (@ANI) May 5, 2023
बता दें कि इस दौरान अजित पवार मौजूद नहीं थे। इस पर जब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यहां अन्य सभी हैं। कमेटी ने यह फैसला लिया और उनके फैसले के बाद मैंने अपना फैसला वापस ले लिया। हम सभी एकजुट हैं। समिति में वरिष्ठ नेता हैं और इस पर चर्चा कर रहे हैं।
इससे पहले, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार के इस्तीफे की घोषणा के बाद मुंबई में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक हुई थी। इसमें सुप्रिया सुले, अजित पवार समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए। इस दौरान शरद पवार के इस्तीफे की पेशकश को नामंजूर कर दिया गया।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक में हुए फैसलों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शरद पवार ने 2 मई को अचानक अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी।
उनके फैसले से सभी हैरान थे। उन्होंने आगे की कार्रवाई के लिए और नए अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए पार्टी नेताओं की एक समिति नियुक्त की। आज हमने समिति की बैठक की। इसमें हमने पवार साहेब से यह अनुरोध किया है कि वह अपना कार्यकाल पूरा करें।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1