Sunday, May 25, 2025
- Advertisement -

आखिर टूटी हाईकमान की नींद

  • 29 को सपा जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष लखनऊ होंगे तलब

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: आखिर हाईकमान की नींद टूट ही गई । स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर जिस तरह की गुटबाजी समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं में उजागर हुई है, शायद इतनी गुटबाजी कभी देखने को नहीं मिली। इस तमाम उठापटक की जानकारी सपा मुखिया अखिलेश यादव को मिली,

जिसके बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की आखिर नींद टूटी गई और उन्होंने स्थानीय निकाय चुनाव में हुई भितरघात और विधायकों के सपा विरोधी कार्य करने को लेकर जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह और महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी को 29 मई को लखनऊ तलब किया है। कहा जा रहा है कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी विरोधी बड़े नेताओं की गतिविधियों से खासे खफा है। क्योंकि सपा कि जिस तरह से दुर्गति स्थानीय निकाय चुनाव में मेरठ जनपद में हुई है पहले कभी नहीं हुई।

दरअसल, अखिलेश यादव ने स्थानीय निकाय मेयर के प्रत्याशी के रूप में सीमा प्रधान को घोषित किया था। सीमा प्रधान के पति अतुल प्रधान सरधना से सपा विधायक भी हैं। सीमा प्रधान और अतुल प्रधान का जिस तरह से पार्टी के ही नेताओं ने विरोध किया, उसके बाद पार्टी को बड़ी क्षति हुई है।

कहा जा रहा है कि 29 मई को लखनऊ सपा मुख्यालय पर मेयर के चुनाव में जो छीछालेदर हुई है, उसको लेकर अखिलेश यादव समीक्षा करेंगे, जिसमें जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष से रिपोर्ट मांगी गई है। इनकी रिपोर्ट के आधार पर संगठन और पार्टी के नेताओं के खिलाफ पार्टी कड़े निर्णय भी ले सकती है।

वीडियो वायरल से हुई सपा की किरकिरी

समाजवादी पार्टी के दो बड़े नेताओं की वीडियो वायरल हुई है, जिसमें ये दोनों बड़े नेता पार्टी के घोषित पार्षद प्रत्याशियों के खिलाफ ही प्रचार करते हुए दिखाई दे रहे थे। वायरल हुई इन वीडियो से समाजवादी पार्टी की खासी किरकिरी हुई है। इनमें एक वीडियो शहर विधायक रफीक अंसारी का है, जिसमें वार्ड-83 से सपा के विरोध में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी का चुनाव प्रचार करते हुए नजर आ रहे हैं

तथा सपा के खिलाफ वोट करने की भी अपील कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं किठौर के सपा विधायक शाहिद मंजूर का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह भी सपा प्रत्याशी के खिलाफ खजूर चुनाव चिन्ह पर वोट करने की लोगों से अपील कर रहे हैं। इन दोनों वीडियो से सपा की खासी किरकिरी जनपद में हुई है।

हां 29 मई को लखनऊ में मेयर के स्थानीय निकाय के चुनाव की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई गई है, जिसमें उनसे रिपोर्ट भी तलब की है, जो मेरठ जनपद में हुआ है

05 23

उसकी वास्तविकता से पार्टी अध्यक्ष को अवगत कराया जाएगा।
-जयवीर सिंह, जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, मेरठ

पार्टी मुख्यालय पर 29 मई को मीटिंग है, जिसमें उन्हें भी बुलाया गया है।

03 23

अब उसमें पार्टी अध्यक्ष स्थानीय निकाय के चुनाव को लेकर उनसे चर्चा करेंग,े जो भी वास्तविकता है उसको राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने रखा जाएगा।
-आदिल चौधरी, महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, मेरठ

सपा विधायक पैदल मार्च के माध्यम से सौंपेंगे ज्ञापन

मेरठ: सरधना विधान सभा सीट से सपा विधायक एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सपा से महापौर पद की प्रत्याशी सीमा प्रधान के पति अतुल प्रधान के द्वारा मंगलवार को विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन डीएम को सौंपा जायेगा। जिसमें शास्त्रीनगर कुटी चौराहे से एक पैदल मार्च के रूप में लोगों का काफिला कचहरी पहुंचेगा और ज्ञापन सौंपेगा। जिसमें नगर की विभिन्न समस्याओं को ज्ञापन के माध्यम से दिया जायेगा और उस पर कार्रवाई की मांग की जायेगी। जिसमें यह पैदल मार्च आज सुबह 11 बजे कुटी चौराहे से शुरू होगा और कलक्टेट पहुंचकर संपन्न होगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा शो का तीसरा सीजन जल्द होगा स्ट्रीम, इस बार दिखेंगे कई बड़े चेहरे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Sports News: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने नए कप्तान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: गोलीकांड में घायल जिला बार कर्मी की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम

जनवाणी संवाददाता |बिजनौर: कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव बांकपुर...
spot_imgspot_img