जनवाणी ब्यूरो |
लखनऊ: अखिलेश यादव से आज जनपद मुरादाबाद के कुंदरकी थाना अन्तर्गत ग्राम पंडिया के मुन्ना लाल, सोमवती तथा सुभाष ने मिलकर परिवार की नाबालिग छात्रा द्वारा पड़ोसियों की छेड़छाड़ तथा धमकियों से तंग आकर आत्महत्या कर लेने और न्याय न मिलने की गुहार लगाते हुए भरोसा जताया कि अखिलेश यादव के प्रयासों से दोषियों को कड़ा दण्ड मिल सकेगा।
अखिलेश यादव ने उन्हें तत्काल एक लाख रूपये का चेक प्रदान किया और आगे भी न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी तथा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्त्म पटेल भी मौजूद थे।
मृतक छाया के माता-पिता और भाई के साथ विधायक नगीना मनोज पारस, समाजवादी पार्टी मुरादाबाद के जिलाध्यक्ष डीपी यादव, जिला महासचिव मुदस्सिर खान एवं कय्यूम, अंकित यादव ने भी मुलाकात की।
पीड़ित परिवार ने बताया कि वे जाटव परिवार के हैं और उनकी पुत्री नाबालिग 17वर्ष कक्षा 12वीं की छात्रा थी जिस पर पड़ोसी विकेश पुत्र प्रमोद बुरी नज़र रखता था। वह अक्सर छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करता था। उसने नहाते समय उसकी अश्लील फोटो भी खींच ली थी।
8 मार्च 2023 को जब दोपहर में वह घर में अकेली थी विकेश घर में घुस आया और उसने दुष्कर्म की कोशिश की। भाई के आने पर वह तमंचा लहराते भाग गया था। इसकी रिपोर्ट थाना कुंदरकी पर दिए जाने पर भी पहले कोई कार्यवाही नहीं हुई।
इस बीच उसने आत्महत्या कर ली। उसने एक मार्मिक पत्र छोड़ा जिसमें उसने लिखा कि अब उसमें अमीरों का सामना करने की हिम्मत नहीं रह गई है। विकेश, प्रमोद, बबलू, हरज्ञान की वजह से स्कूल जाना छोड़ दिया। मुझे चाकू दिखाते और धमकाते थे। घरवालों के प्रार्थना पत्र देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। मेरे मरने के बाद ऐसी सजा देना कि गरीब की लड़कियां भी जी सके और अपना सपना पूरा कर सके।
पीड़ित परिवार ने 50 लाख रूपये की सरकारी मदद, मृतका के भाई को नौकरी दिए जाने और इस काण्ड में लापरवाही बरतने के लिए सीओ के विरूद्ध कार्यवाही की भी मांग की है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1