Saturday, July 5, 2025
- Advertisement -

सम्राट मिहिर भोज विवाद: सहारनपुर में गुर्जर-राजपूत समाज में तनातनी, इंटरनेट सेवा बंद

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सम्राट मिहिर भोज को लेकर गुर्जर और राजपूत समाज में लंबे समय से विवाद होता चला आ रहा है। गुर्जर और राजपूत समाज में टकराव की हालत बनी हुई है।

जिले में धारा 144 लागू होने के बावजूद गुर्जर समाज ने आज सोमवार को बिना प्रशासन की अनुमति लिए सम्राट मिहिर भोज को लेकर गुर्जर गौरव यात्रा निकाली। वहीं पुलिस-प्रशासन बेबस नजर आया।

राजपूत समाज ने यात्रा का विरोध कर दिया है। प्रतिबंध के बाद भी गुर्जर समाज द्वारा गौरव यात्रा निकालने के विरोध में राजपूत समाज के लोगों ने भी सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया।

26 18

प्रशासन द्वारा अनुमति न देने के बाद भी गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज गौरव यात्रा फंदपुरी से निकाली गई। गुर्जर समाज के सैकड़ों लोग सुबह नकड क्षेत्र के गांव फंदपुरी में एकत्र हुए। वहां से उन्होंने पैदल गौरव यात्रा शुरू की।

प्रशासन ने यात्रा पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया था। इसके बाद भी गुर्जर समाज के लोगों ने यात्रा शुरू की। यात्रा रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने नकुड क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किए,लेकिन गुर्जर समाज के लोगों ने यात्रा निकाली। गुर्जर और राजपूत समाज में तनातनी को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

गुर्जर समाज के लोगों को मानना है कि सम्राट मिहिर भोज एक गुर्जर सम्राट थे जबकि राजपूत समाज का मानना है कि सम्राट मिहिर भोज एक क्षत्रिय सम्राट थे।

24 18

जिले में प्रतिबंध के बाद भी गुर्जर समाज ने गौरव यात्रा निकाली,जिसके विरोध में राजपूत समाज के लोगों ने भी सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया। राजपूत समाज के लोग दोपहर में मल्हीपुर रोड स्थित रामनगर में राजपूत भवन पर जमा हुए।

सैकड़ों की संख्या में नारेबाजी करते हुए जैन कॉलेज रोड से होते हुए जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट तिराहे पर पहुंचे। यहां पहुंचकर लोगों ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया। पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे प्रदर्शन करते रहे। यहां पर लगभग आधे घंटे तक जाम लगा रहा।इस दौरान कुछ युवा प्रदर्शन करते हुए घंटा घर पर पहुंचे, वहां पर भी नारेबाजी की। बाद में मौके पर अधिकारियों ने पहुंचकर उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया।

अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के सदस्य आचार्य विरेंद्र विक्रम ने कहा कि गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज रघुवंशी सम्राट थे और गुर्जर प्रतिहार वंश के सबसे प्रतापी सम्राट थे। 851 ईसवीं मे भारत भ्रमण पर आए अरब यात्री सुलेमान ने उनको गुर्जर राजा और उनके देश को गुर्जर देश कहा। इसी तरह अनेक इतिहासकारों उनके गुर्जर होने का प्रमाण दिया है।

वहीं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष डाॅ. कुशलपाल ने कहा कि क्षत्रिय सम्राट मिहिर भोज को एक विशेष जाति के लोग गलत तरीके से प्रस्तुत कर रहे हैं, जो गलत है। मिहिर भोज एक क्षत्रिय सम्राट थे। वे यात्रा का विरोध करते हैं।

सरधना से समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान भी गुर्जर गौरव यात्रा में शामिल होने के लिए बागपत की ओर से निकले,लेकिन यहां सिसाना में पुलिस ने अतुल प्रधान को हिरासत में लिया,जिससे समर्थकों की पुलिस से जमकर नोकझोंक और धक्का-मुक्की हुई।अतुल प्रधान ने पुलिस पर कपड़ा फाड़ने का आरोप लगाया।मेरठ में शिवाया टोल प्लाजा पर भी पुलिस तैनात है।

राजपूत समाज ने भी सड़कों पर उतर कर जुलूस निकाला।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Kawad Yatra 2025: कांवड़ यात्रा शुरू करने से पहले जान लें ये जरूरी नियम और लिस्ट

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Flashes: इंस्टाग्राम को टक्कर देने आ गया Flashes एप, जानें क्यों है ये खास

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Priyanka Chopra: एक्शन मोड में प्रियंका चोपड़ा, बीटीएस वीडियो में एक किक से उड़ाया दरवाजा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Salman Khan: सलमान की मिडनाइट पोस्ट ने बढ़ाया सस्पेंस, बैकग्राउंड की चीज ने मचा दी हलचल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img