- कांवड़ पटरी पर पीडब्ल्यूडी की बड़ी लापरवाही, एसडीएम ने दी कार्रवाई की चेतावनी
जनवाणी संवाददाता |
सरधना: अधिकारियों के लगातार चिल्लाने के बाद भी संबंधित विभाग के अधिकारी अपनी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। सबसे ज्यादा लापरवाही पीडब्ल्यूडी की सामने आ रही है। सोमवार को एसडीएम ने गंगनहर पटरी का निरीक्षण किया तो तमाम जगह पर बड़े गड्ढे मिले। यह देखकर एसडीएम ने विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। साथ ही कार्रवाई करने की चेतावनी दी। एसडीएम ने सभी अधिकारियों को कांवड़ यात्रा संपन्न कराने में अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी के साथ निर्वाह करने की बात कही।
इस बार कांवड़ यात्रा में प्रशासनिक लापरवाही लगातार सामने आ रही है। कांवड़ यात्रा की तैयारी में लगातार देरी होती नजर आ रही है। कई सड़क पर पैचवर्क पूरा नहीं है तो अभी तक प्रकाश व्यवस्था का काम भी पूरा नहीं हुआ है। साफ सफाई के नाम पर भी ब्लॉक प्रशासन लीपा पोती करने में लगा हुआ है। आलाधिकारियों द्वारा लगाातर सख्त आदेश देने के बाद भी कोई खास सुधार व्यवस्था में नजर नहीं आ रहा है।
सबसे अधिक लापरवाही लोक निर्माण विभाग की सामने आ रही है। पहले तो पटरी पर खानापूर्ति के पैचवर्क कर दिए। वह भी मरम्मत के तुरंत बाद उधड़ रहे हैं। विभाग की ओर से अब तक दो बार पैचवर्क कराए जा चुके हैं। मगर उसमें अच्छी सामग्री नहीं लगने के कारण गड्ढे जस के तस हैं। सोमवार को एसडीएम जागृति अवस्थी ने तहसील सभागार में अधिकारियों के साथ मीटिंग की। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को तत्काल कांवड़ यात्रा की तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए।
इसके बाद उन्होंने गंगनहर पटरी का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम को पटरी पर तमाम जगह गड्ढे मिले। जिस पर एसडीएम ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को जमकर फटकार लगाई। उन्हें तत्काल पटरी दुरुस्त कराने के लिए कहा। साथ ही सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी। इसके अलावा एसडीएम ने पटरी का निरीरक्षण करते हुए सभी विभाग के अधिकारियों को तत्काल तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए।
प्रशासन के साथ सेवादारों ने भी तेज की तैयारी
कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन के साथ सेवादारों ने भी तैयारी तेज कर दी है। कांवड़ मार्ग गंगनहर पटरी पर सेवादारों ने भी सेवा शिविर लगाने शुरू कर दिए हैं। सोमवार को गंगनहर पटरी पर कई जगह सेवादार सेवा शिविर लगाते हुए नजर आए। वहीं प्रशासनिक अधकारी भी प्रकाश से लेकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने में लगे रहे।
कांवड़ यात्रा का आजाग होने में एक दिन शेष रह गया है। समय के साथ गंगनहर पटरी पर कांवड़ियां नजर आने शुरू हो जाएंगे। कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशसान ने भी अधिकांश तैयारी पूरी कर ली है। प्रशासन दिन रात कांवड़ यात्रा की तैयारी में लगा हुआ है। वहीं सेवादारों ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है।
कांवड़ मार्ग गंगनहर पटरी पर विभिन्न स्थानों पर सेवा शिविर लगने शुरू हो गए हैं। सोमवार को दिनभर सरधना पुल के अलावा मानपुरी व अटेरना के निकट सेवादारा सेवा शिविर लगाते हुए नजर आए। वहीं प्रशासन की ओर से भी सफाई व प्रकाश व्यवस्था का कार्य जारी रहा। दिनभर संबंधित विभाग के अधिकारी कांवड़ मार्ग गंगनहर पटरी पर गश्त करते हुए नजर आए।
कांवड़ यात्रा सिर पर, नहीं हुआ सड़कों पर पैचवर्क
बहसूमा: मेरठ-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर मौड़खुर्द से रामराज तक गड्ढों को भरने के लिए प्रशासन की बड़ी चूक सामने आई है। आज से सावन शुरू हो रहा है। सावन में कांवड़ियों को कोई परेशानी ना हो इसके शासन प्रशासन ने मंदिरों को जाने वाली हर सड़क की मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं। सड़कों की मरम्मत तो शुरू हो गई है, लेकिन उसमें लापरवाही इतनी बरती जा रही है कि इसमें परेशानियां कम होने के बजाय बढ़ जाएगी।
सड़क के गड्ढे भरने में नुकीले पत्थर, ईंट का मलबा डाल दिया गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इन पत्थरों के बिछाने से बाइक सवार रपट कर गिर रहे हैं। इसी लापरवाही से यहां कांवड़ियों के भी गिरने और चोटिल होने की आशंका है। इसी मार्ग से कांवड़ियों के साथ वाहनों को भी निकाला जाएगा।