- हादसे में पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार बाल-बाल बचे, कार क्षतिग्रस्त
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: सिविल लाइन क्षेत्र नंगला बट्Þटू के सामने पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार की कार में एक ट्रक ने साइड मार दी। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय क्रि केटर बाल-बाल बच गए। जबकि उन्हें मामूली रूप से चोट आई है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक और चालक को कब्जे में ले लिया।
मलियाना निवासी पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार सिविल लाइन क्षेत्र कमिश्नरी आवास रोड के सामने से अपनी कार से गुजर रहे थे। वे अपनी कार डिफेंन्डर से जेलचुंगी से साकेत चौराहे की ओर जा रहे थे। तभी एक ट्रक ने गलत दिशा में आते हुए उनकी कार में टक्कर मार दी। जिससे कार ट्रक से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई।
वहीं पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार भी मामूली रूप से चोटिल हो गए। हादसे के दौरान आसपास स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। क्रिकेटर के साथ हादसे की सूचना के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर थाने भिजवा दिया। वहीं पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया है। ट्रक चालक के विरुद्ध प्रवीण कुमार ने तहरीर दी है।
पुलिस ने भाजपा नेता से की मारपीट
मोदीपुरम: पल्लवपुरम युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राहुल राणा के साथ पीआरवी के पुलिसकर्मियों ने अभद्रता करते हुए मारपीट की। आरोप है कि राहुल की बाइक में एक कार चालक ने टक्कर मार दी। मौके पर खड़ी पीआरवी से भाजपा नेता ने शिकायत की तो पुलिस ने कार चालक को पकड़ने की जगह भाजपा नेता के साथ ही अभद्रता व मारपीट की। सूचना पर भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता थाने पहुंचे और जमकर हंगामा किया।
आधा घंटे चले हंगामे के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। पल्लवपुरम निवासी युवा मोर्चा के पल्लवपुरम मंडल अध्यक्ष राहुल राणा मंगलवार देर रात बाइक से घर लौट रहे थे। राहुल ने बताया कि एक कार सवार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। उसने कार चालक को पकड़ने का प्रयास किया, साथ ही वहां खड़े पीआरवी के पुलिसकर्मियों से कार चालक को पकड़ने की बात कही। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने कार चालक को पकड़ने की जगह उन्हीं के साथ अभद्रता व मारपीट की और हिरासत में लेकर थाने ले आए।
जानकारी मिलने वार्ड-57 के पार्षद विक्रांत ढाका, जॉन धनकड़ अन्य कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचे और राहुल राणा को हिरासत में लिए जाने का विरोध करते हुए हंगामा किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों पर अभद्रता व मारपीट करने का आरोप लगाया। आधे घंटे तक जमकर हंगामा चला। किसी तरह थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और दोनों पक्षों में समझौता कराया। थाना प्रभारी देव सिंह रावत का कहना है कि कार में टक्कर का मामला था। पुलिसकर्मियों को नहीं पता था कि राहुल राणा भाजपा नेता हैं। दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।