Thursday, January 16, 2025
- Advertisement -

बिहार में निकली अध्यापक के पदों पर बंपर भर्ती, इस दिन तक करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षा विभाग, बिहार के अन्तर्गत प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विद्यालय अध्यापक (स्कूल टीचर) के पदों पर नियुक्ति हेतु भर्ती विज्ञापन जारी किया है। बीपीएससी द्वारा बिहार स्कूल टीचर भर्ती 2023 के तहत कुल 170461 रिक्तियां अधिसूचित की गयी हैं।

इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी बिहार स्कूल शिक्षक भर्ती 2023 के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in के माध्यम से 19 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

बिहार स्कूल शिक्षक भर्ती 2023 के लिए पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता:

  • प्राथमिक अध्यापक (कक्षा 1 -5) के लिए: अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड/ विश्वविद्यालय/ संस्थान से 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक तथा प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा अथवा स्नातक तथा शिक्षा स्नातक (बी.एड.) उत्तीर्ण होना चाहिए।

  • माध्यमिक अध्यापक (कक्षा 9 – 10) के लिए: अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक/ स्नातकोत्तर तथा शिक्षा में स्नातक (बी.एड.) उत्तीर्ण होना चाहिए।

  • उच्च माध्यमिक अध्यापक (कक्षा 11–12) के लिए: अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर एवं शिक्षा में स्नातक (बी.एड.) उत्तीर्ण होना चाहिए।

आयु सीमा (01 अगस्त 2023 को): प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।

मूल निवासी: आवेदक को बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।

नागरिकता: अभ्यर्थी को भारत का नागरिक होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया: इस बिहार स्कूल शिक्षक भर्ती 2023 में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ ) के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन शुल्क: सभी आवेदकों को निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

  • सामान्य अभ्यर्थियों के लिए: 750/-

  • सभी आरक्षित/ अनारक्षित वर्ग महिला उम्मीदवारों के लिए: 200/-

  • एससी/ एसटी/ दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए: 200/-

ऐसे करें आवेदन

  • बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाएं।

  • होम पेज पर उपलब्ध ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ लिंक पर क्लिक करें।

  • उपलब्ध बिहार स्कूल शिक्षक भर्ती 2023 लिंक पर क्लिक करें।

  • पंजीकरण विवरण दर्ज करें और रजिस्टर करें।

  • लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें।

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।

  • भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आधुनिक जीवनशैली की देन है मधुमेह

अनूप मिश्रा आमतौर पर देखा गया है कि मधुमेह एक...

Latest Job: रेलवे में निकली बंपर भर्ती,ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

सत्कर्म

एक संत जन्म से अंधे थे। उनका नित्य का...
spot_imgspot_img