नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम-2023 हेतु सार्वजनिक अधिसूचना जारी की है। दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा दिल्ली हाई कोर्ट भर्ती 2023 के के तहत कुल 16 रिक्तियां अधिसूचित की गयीं है, जिनमें 15 मौजूदा और 01 प्रत्याशित के पद शामिल हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस दिल्ली हाई कोर्ट रिक्रूटमेंट 2023 के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट www.delhihighcourt.nic.in के माध्यम से 29 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
दिल्ली उच्च न्यायालय भर्ती 2023 के लिए पात्रता मापदंड
शैक्षणिक योग्यता: अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एलएलबी और वकील के रूप में अभ्यास किया हो।
उम्र सीमा (01 जनवरी 2023): इस दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम 2023 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 35 वर्ष से कम तथा अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
राष्ट्रीयता: उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया: इस दिल्ली हाई कोर्ट रिक्रूटमेंट 2023 में उम्मीदवार का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और मौखिक परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।
आवेदन शुल्क: सभी आवेदकों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड तथा इंटरनेट बैंकिंग के माधयम से करना होगा।
-
GEN के लिए- 2000/-
-
SC/ ST/ और PwD के लिए- 500/-
ऐसे करें आवेदन
-
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.delhihighcourt.nic.in पर जाएं।
-
होमपेज पर दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम-2023 आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
-
लॉग इन करें और पद के लिए आवेदन करें।
-
फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
-
फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट ले लें।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1