Monday, January 27, 2025
- Advertisement -

स्विंग स्टार भुवनेश्वर के कदम सन्यास की ओर!

  • सोशल मीडिया में क्रिकेटर शब्द हटने से चर्चाएं तेज

ज्ञान प्रकाश |

मेरठ: देश के स्विंग के बेहतरीन गेंदबाजों में शामिल भुवनेश्वर कुमार क्या सन्यास की ओर बढ़ रहे है। एशिया कप, वर्ल्ड कप आदि से बाहर होने और सोशल मीडिया में अपने नाम के आगे से क्रिकेटर शब्द हटने से क्रिकेट के जानकर सन्यास की कयास लगाने लगे है।

भुवनेश्वर कुमार 2012 में टीम इंडिया से जुड़े थे। विकेट के दोनो तरफ स्विंग कराने में सिद्धहस्त होने के कारण भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर यादगार बोलिंग कर टीम के लिए जीत का रास्ता तैयार किया था और शुरुआती विकेट झटकने में कामयाबी का नाम भुवनेश्वर बन गया था।

मेरठ के गंगानगर में रहने वाले भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच जनवरी 2022 में खेला था। इसके बाद टीम इंडिया ने इस खिलाड़ी का चयन नही किया था।

भुवनेश्वर कुमार ने भारतीय टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है और अपने दम पर टीम को कई मैच जिताए हैं। उन्होंने भारत के लिए 21 टेस्ट मैचों में 63 विकेट, 121 वनडे मैचों में 141 विकेट हासिल किए हैं।

वहीं, 85 टी20 मैचों में 89 विकेट अपने नाम किए हैं। टीम इंडिया से बाहर होने से पहले भुवनेश्वर कुमार की गैंदबाजी की धार कम होने लगी थी। टी 20 के स्लॉग ओवरों में महंगे साबित होने के कारण उनकी टीम से विदाई तय हो गई थी। भुवनेश्वर का बीसीसीआई ने इस बार केंद्रीय अनुबंध में भी शामिल किया हैं।

दरअसल, डेढ़ साल से फिटनेस की समस्या से जूझ रहे भुवनेश्वर इस वक्त एनसीए बंगलुरु में हैं। भुवनेश्वर ने अपने फेसबुक अकाउंट में अपने नाम के आगे से क्रिकेटर हटा कर इंडिया लिखवा लिया हैं।

इससे चर्चाओं का दौर तेज हो गया कि उपेक्षा के कारण भुवनेश्वर शायद सन्यास की ओर बढ़ रहे है। भुवनेश्वर कुमार के कोच संजय रस्तोगी ने बताया कि उनकी इस बारे में भुवनेश्वर से कोई बात नही हुई है और ना ही उसने इस बारे में कोई राय नहीं ली हैं।

33 साल के धाकड़ गेंदबाज भुवनेश्वर को अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलना हैं। इसके बाद ही कोई धमाका सुनने को मिल सकता है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आज नहीं आया कोई अखबार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम की वाट्सएप से जुड़कर रहें अपडेट

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

भाकियू कार्यकर्ताओं का किनौनी मिल पर हल्ला बोल

हजारों की संख्या में पहुंचे किसान, वाहनों से...

खांसी में खून आने को हल्के में ना लें: डॉ वीरोत्तम तोमर

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: प्रसिद्ध छाती व सांस रोग विशेषज्ञ...

भगवानपुर चट्टावन के युवक की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या का आरोप, पड़ताल में लगी पुलिस

जनवाणी संवाददाता | किठौर: मुंडाली के भगवानपुर चट्टावन निवासी युवक...
spot_imgspot_img