नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स XIII के पदों पर नियुक्ति हेतु आईबीपीएस एसओ भर्ती 2023 अधिसूचना जारी की है। आईबीपीएस द्वारा आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2023 के तहत कुल 1402 रिक्तियां अधिसूचित की गयी हैं, जिनमें आईटी ऑफिसर, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, राजभाषा अधिकारी, लॉ ऑफिसर, पर्सनल ऑफिसर और मार्केटिंग ऑफिसर के पद शामिल है।
इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इस आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर रिक्रूटमेंट 2023 के लिए आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in के माध्यम से 21 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए पात्रता मानदंड
शैक्षिणिक योग्यता: उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से प्रासंगिक विषय में स्नातक/ स्नातकोत्तर/ पीजी डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए।
आयु सीमा (01 अगस्त 2023 को): उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए।
राष्ट्रीयता: भारतीय।
चयन प्रक्रिया: इस आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर रिक्रूटमेंट 2023 में उपर्युक्त पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों को तीन परीक्षाओं से गुजरना होगा जिसमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार सम्मलित है।
आवेदन शुल्क: सभी उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से निर्धारित तिथि से पूर्व करने होगा।
-
जनरल/ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी के लिए: 850/-
-
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति एवं पीडब्ल्यूडी के लिए: 175/-
ऐसे करें आवेदन
-
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं।
-
आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
-
अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2023 आवेदन पत्र भरें।
-
फॉर्म जमा करने के बाद, भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1