Monday, December 16, 2024
- Advertisement -

उद्योगों के साथ श्रमिकों की कॉलोनियों को संजोया जायेगा मार्डन तरीके से: यूके मोदी

  • 82 एकड़ भूमि पर उद्योग लगने का काम जारी, अब 22 एकड़ भूमि पर आवासीय योजना होगी विकसित

संजय तिवारी |

मोदीनगर: मोदीनगर संस्थापक स्व. रायबहादुर गुर्जर मल मोदी की 121 जयंती पर मोदी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन सेठ उमेश कुमार मोदी ने अपने संकल्प को दोहराते हुये कहा कि उनका समूह 82 एकड़ भूमि पर बड़े व मझले उद्योग लगाने का काम जारी रखे हुये है।इसके साथ ही समूह ने अब 22 एकड भूमि पर श्रमिकों के सहयोग से रियल एस्टेट को विकसित करने का बीड़ा उठाया है। श्रमिकों की कालोनियों के आवासों को भी मार्डन तरीके से संजोने की योजना बन रही है।

बुधवार को उमेश पार्क स्थित भूमि पर जीडीए से नक्शा पास 120 फलैट की योजना की भूमि पूजन कर सेठ उमेश मोदी ने नींव रखी। उन्होंने कहा कि समूह की ओर से आधा दर्जन बढ़ी इकाईयों के साथ ग्रीन शराब का प्लांट, सुपर इलेक्ट्रोड़, दवा कारखाना, सौंदर्यीकरण की इकाई, न्यूट्रीशियन प्लांट पर कार्य तेजी से चल रहा है। औद्योगिक विकास के साथ ही अब कंपनी की आवासीय कालोनियों के आवास काफी पुराने हो चुके हैं।

9 8 gzb MODI VILLA KI NEEV Rakate UK modi 4

बताया कि मुंबई में नई मुहिम के तहत स्लम ऐरिये का डवलप किया गया है, उसी तर्ज पर वे कंपनी के श्रमिकों के सहयोग से यूके ग्रुप अब अपनी कालोनियों को भी विकसित करेगा। कालोनियों को मार्डन रूप देकर क्वालिटी के आवास उन्हें दिये जाने की योजना बनी है।

योजना के इसी क्रम में मोदी विला में बनने वाले 122 आवासों में प्राथमिकता मोदीनगरवासियों को ही दी जायेगी। ये औद्योगिक व आवासीय क्षेत्र में योजना नवंबर 2023 में साकार रूप ले सकेगी। उनका हर वर्ष एक नया कारखाना लगाने के संकल्प के तहत उनकी प्रबंधकीय टीम कार्य कर रही है।

इस समारोह के दौरान उनके पुत्र अभिषेक मोदी, बेटी मेघना मोदी व प्रबंधकगणों में एनपी बंसल, डा बीके अग्रवाल, वाईपी सिंह, राजीव गुप्ता, वेदपाल सिंह, नवल गुप्ता, प्रतीक अग्रवाल, डीडी कौशिक, विजय मोदी, श्रमिक नेताओं में रमेश भैय्या, इस्लाम, रविदत्त शर्मा, लीलू सिंह, सुधाकर पांडे आदि रहे।

9 8 gzb MODI VILLA KI NEEV Rakate UK modi 3


मोदीनगर संस्थापक स्व राय बहादुर गुर्जर मल मोदी की जयंती पर जुटे गणमान्य लोग

9 8 gzb MODI VILLA KI NEEV Rakate UK modi 1 scaled

मोदीनगर नगर संस्थापक राय बहादुर सेठ गुजर मल मोदी की 121वीं जयंती पर लक्ष्मी नारायण मोदी मंदिर स्थित उनके समाधि स्थल पर भजनांजलि एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर के प्रमुख गणमान्य लोगों ने नगर संस्थापक स्व राय बहादुर गुजरमल मोदी एवं उनकी धर्मपत्नी स्व दयावती मोदी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उसके बाद स्कूल के छात्र छात्राओं ने भजन प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर उनके पुत्र मोदी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन सेठ उमेश कुमार मोदी, पौत्र अभिषेक मोदी, पुत्री मेघना मोदी, उच्च प्रबंधक एनपी बंसल, कंपनी सचिव शोभित नेहरा, डीडी कौशिक, वेदपाल मालिक, नवल गुप्ता, महेश त्यागी, राहुल त्यागी, राहुल कौशिक, आभा गुप्ता, जितेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Vijay Diwas 2024: विजय दिवस आज,क्यों मनाया जाता है यह दिन, क्या है इसका इतिहास, यहां जानें..

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

मेरठ वह शहर है, जिसके चारों ओर भगवान महादेव विराजमान है: पं. प्रदीप

दिल्ली रोड स्थित शताब्दी नगर में श्री केदारेश्वर...

एनएच-58 पर टोल फुल, सर्विस गुल

मेरठ एरिया में सात सर्विस रोड के एनएचएआई...
spot_imgspot_img