जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्याम नगर में मकान के बंटवारे को लेकर सगे भाइयों में जमकर हुई। मारपीट में आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। शोर शराबा सुनकर आस पड़ोसियों की भीड़ लग गई।
भीड़ ने मामले को शांत कराया लहू लोहान हालत में युवक पिलोखड़ी चौकी पहुचा पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा पुलिस ने छानबीन शुरू
कर दी।
श्याम नगर निवासी नदीम पुत्र नईम ने बताया भाई वसीम से मकान को लेकर विवाद चल रहा है। पीड़ित नदीम का आरोप है कि वसीम ने दो अज्ञात दबंग के साथ मिलकर रविवार को रात्रि 11:30 बजे मकान के बंटवारे को लेकर पीड़ित नदीम से गाली गलौज करने लगे।
विरोध करने पर दबंगों ने मारपीट कर धारदार हथियार से हमला कर दिया। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ को देख आरोपी मौके से फरार हो गए। लहू लोहान हालत में घायल युवक पिलोखड़ी चौकी पहुंचा।
पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दे दी है।
लिसाड़ी गेट इंस्पेक्टर संजय वर्मा का कहना है कि केस दर्ज कर कार्रवाई की जा
रही है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1