अचानक खातों में आना बंद हो गई पीएम सम्मान निधि की किस्त
किसानों ने समस्या से निजात दिलाने की मांग की
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: जिले के सैकड़ों किसान वर्तमान में पीएम किसान सम्माान निधि से वंचित हैं, जबकि कुछ दिन पहले तक उनके खातों में सम्मान निधि की किस्त पहुंच रही थी। अचानक सम्मान निधि से वंचित होने पर किसान परेशान हैं। किसानों ने समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। जिले के सैकड़ों किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त आना अचानक बंद हो गई। जिसके कारण किसानों के चेहरे मुरझाए हुए हैं, किसानों ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के शुरुआती दौर में उन्होंने सम्मान निधि प्राप्त करने के लिए आवेदन किया था।
जिसमें सभी आवश्यक दस्तावेज जमा कर दिए थे। उसके बाद खातों में सही समय पर सम्मान निधि की 2000 रुपये की किस्त पहुंच रही थी। पीएम किसान सम्मान निधि मिलने से किसानों को आर्थिक रूप से सहयोग मिल रहा था। जिसके चलते किसान काफी खुश थे, लेकिन अचानक सम्मान निधि किसानों के खातों के में आना बंद हो गई। किसानों का कहना है सम्मान निधि की पिछली दो किस्त उनके खातों में नहीं पहुंची। इस बाबत जनपद के अलग-अलग क्षेत्र से लगभग सैकड़ों ने कृषि विभाग में शिकायत कर समस्या से निजात दिलाने की मांग की है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।
किसानों का अधिकारियों से कहना है कि जब पूर्व में हमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा था। हमारे खातों में समय से सम्मान निधि की 2000 की किस्त समय से पहुंच रही थी। तो अचानक खातों में सम्मान निधि आना क्यों बंद हो गई। जबकि उनके बैंक खातों में सभी आवश्यक दस्तावेज लगे हुए हैं। किसानों का यह भी कहना है कि सरकार के पास किसानों की कृषि भूमि का पूर्ण विवरण उपलब्ध है।
बैंक खातों का विवरण भी सरकार के पास उपलब्ध है। बावजूद इसके पीएम सम्मान निधि से किसानों को वंचित रखा जा रहा है। किसानों का कहना है कि अधिकारियों की लापरवाही से किसान सम्मान निधि से वंचित हैं। किसानों ने समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। वहीं, इस बारे में जिला कृषि अधिकारी राजीव सिंह से वार्ता करने की कोशिश की तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया।