नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर फिल्मों के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते है। अब हाल ही अभिनेता अनुपम खेर ने एक चैनल से बातचीत के दौरान 2013 में आई स्पेशल 26 के सीक्वल को लेकर जानकारी साझा की है।
मीडिया से बातचीत के दौरान अनुपम खेर ने बताया कि मैं खुद ‘स्पेशल 26’ के सीक्वल बनाने के लिए नीरज पांडे के पीछे पड़ा हैं। जब भी नीरज पांडे से इस बारे में बात करते है तो इसे टाल ही देते हैं और नजरअंदाज करने लगते हैं।
अभिनेता ने आगे कहा कि नीरज पांडे अपने वेब शो के कई सीजन बना रहे है, उन्हें ‘स्पेशल 26’ का भी सीक्वल बनाना चाहिए, क्योंकि यह फिल्म एक सीक्वल की हकदार है।
अनुपम खेर ने मजाक में यह भी कहा कि लगता है नीरज इसके सीक्वल को लेकर बहुत उत्साहित नहीं हैं। हालांकि,अनुपम खेर ने काफी उत्साहित हैं और उनका कहना है कि उम्मीद है कि जल्द ही सीक्वल बने।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1