Thursday, July 3, 2025
- Advertisement -

आप भी पढ़ लो, मोस्ट वांटेड बदन सिंह बद्दो नहीं एक पिता का दर्द…

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। आपने अभी तक बहुत ऐसे पोस्ट सोशल मीडिया पर देखे, पढ़े और सुने होंगे। मगर, मोस्ट वांटेड बदमाश की इतनी इमोशनल पोस्ट पढ़ने की कौन कहे सुने भी नहीं होगे। तो आईए आज हम आपको सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक ऐसे ही पोस्ट से रूबरू करवाते हैं। हालांकि दैनिक जनवाणी इस बात की कतई पुष्टि नहीं करता है कि यह पोस्ट बद्दो ने खुद लिखकर वायरल करवाई है अथवा किसी से लिखवाकर।

हम बात कर रहे हैं कुख्यात और मोस्ट वांटेड बदमाश बदन सिंह बद्दो की। बद्दो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल की है। इस पोस्ट के जरिए बदन सिंह बद्दो ने यूपी पुलिस के पूर्व महानिदेशक यानि डीजीपी बृजलाल पर गंभीर और सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। फरार बदन सिंह बद्दो ने अपने बेटे सिकंदर पर दर्ज एक एफआईआर की चर्चा की है।

एक मोस्ट वांटेड का नहीं ये है एक पिता का दर्द

बद्दो ने अपना दर्द बयां करते हुए सोशल मीडिया के वायरल पोस्ट में लिखा है कि शेरवुड कॉलेज नैनीताल, जीडी गोयंका सोना, पाथवे अरावली, शिमला, मसूरी, दून यह हिंदुस्तान के वह बोर्डिंग स्कूल हैं। इनमें में बच्चे का पढ़ना या पढ़ाना गर्व की बात होती है।

04 16

यह सब वह स्कूल हैं, जहां पर हिंदुस्तान के आर्मी के जरनल, हॉलीवुड, बालीवुड के फिल्म स्टार, नेता, प्रधानमंत्री, नौकरशाह, सुप्रीम कोर्ट के जज, वकील, बड़े कारोबारियों ने पढ़ाई की है। यह सच्चाई है कि मैं ज्यादा पढ़ नहीं पाया। दुनिया का हर व्यक्ति चाहता है कि उसकी परवरिश में जो कमी रह गई है। अपने बच्चों में वह पूरी करे। मेरी भी यही सोच थी। मेरा बेटा सिकंदर 12वीं तक इन्हीं सब स्कूलों में अलग-अलग समय पर पढ़ा।

 

17 साल की उम्र में वो 12 साल तक बोर्डिंग स्कूल में रहा। स्कूल पूरा करने के बाद उसने इंग्लैंड में वर्ल्ड की टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था। वो वहां जाने की तैयारी करने लगा था। मगर बृजलाल और उसकी बी-टीम को यह बर्दाश्त नहीं था। बदन सिंह ने अपने दर्द में गुरु गोविंद सिंह का भी जिक्र किया। लिखा कि कैसे 319 साल पहले जालिम औरंगजेब, हुकूमत से सताया फकीर गुरु गोविंद सिंह के दो छोटे बच्चों फतेह सिंह (6 साल), जोरावर सिंह (8 साल) को जिंदा दीवार में चुनवा दिया गया।

06 16

पूर्व पुलिस महानिदेशक बृजलाल पर लगाए गंभीर आरोप

अपनी पोस्ट में बदन सिंह ने यूपी के पूर्व डीजीपी बृजलाल पर तमाम आरोप लगाए हैं। कहा कि बृजलाल मुझे मार नहीं पाया। मेरा कुछ बिगाड़ नहीं सका। तो मेरे बेटे सिकंदर के पीछे पड़ गया। उस बच्चे पर एक फर्जी मुकदमा लगा दिया। उस पर इनाम घोषित कर दिया गया। बेटे पर झूठा मुकदमा लगाकर उसे फंसाया।

बद्दो ने ये भी कहा…

बृजलाल उसकी टीम उस वक्त की जालिम सरकार है। कहा कि उसकी ताकत नौकरशाहों, सत्ता, मीडिया के कंधों पर टिकी है। जिसकी एक्सपायरी डेट है। मेरी हिम्मत, ताकत मेरे अपने कंधों पर टिकी है। जिसकी कोई भी एक्सपायरी डेट नहीं है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Fatty Liver: फैटी लिवर की वजह बन रही आपकी ये रोज़मर्रा की आदतें, हो जाएं सतर्क

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Saharanpur News: सहारनपुर पुलिस ने फर्जी पुलिस वर्दी के साथ निलंबित पीआरडी जवान को किया गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: थाना देवबंद पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक...

UP Cabinet Meeting में 30 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, JPNIC संचालन अब LDA के जिम्मे

जनवाणी ब्यूरो |लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में...
spot_imgspot_img