Saturday, May 10, 2025
- Advertisement -

दिल्ली के ज्वेलर्स शोरूम में करोड़ों की चोरी, छत काटकर जेवरात किए साफ, मचा हड़कप

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज मंगलवार को दिल्ली के पॉश इलाके जंगपुरा में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है, जहां चोरों ने उमराव सिंह ज्वेलर्स नाम के शोरूम की छत काटकर करीब 25 करोड़ रूपये का सामान चोरी कर लिया। शोरूम के मालिक ने बताया कि वो रविवार रात दुकान बंद करके गए थे सोमवार को छुट्टी के बाद जब मंगलवार को दुकान खोली तो उससे सारा सामान गायब था।

https://x.com/ANI/status/1706575924844740633?s=20

उमराव सिंह ज्वेलर्स शोरूम के मालिक महावीर प्रसाद जैन ने बताया कि वह रविवार को देर शाम को शोरूम ठीक से बंद करके गए थे। जंगपुरा मार्केट सोमवार को बंद रहती है। वह मंगलवार सुबह शोरूम पर पहुंचे तो देखा कि शोरूम का दरवाजा खुला हुआ था। पूरा शोरूम खाली पड़ा था। चोरों ने शोरूम के सीसीटीवी कैमरे भी खराब कर दिए। चोरों ने स्ट्रांग रूम की दीवार को तोड़कर उसमें घुसे थे। मालिक ने आगे बताया कि करीब 20-25 करोड़ की ज्वेलरी चोरी हुई है। इसमें 5-7 लाख रुपये नकद भी बताए जा रहे हैं।

https://x.com/ANI/status/1706575055193563513?s=20

मौके पर स्थानीय थाना की पुलिस टीमें व पीसीआर की टीमें पहुंच गईं। साथ ही क्राइम टीम को और फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया। पुलिस शोरूम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Abhinav Shukla: भारत-पाक तनाव पर चुप अभिनेताओं पर भड़के अभिनव शुक्ला, बोले-‘अब भी चुप हो?’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img