Thursday, January 16, 2025
- Advertisement -

सड़क निर्माण पर पीडब्ल्यूडी ने निगम को घेरा

  • सर्किट हाउस के पास क्षतिग्रस्त हुई सड़क का मामला

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मुख्य रूप से सड़क निर्माण का काम देखने वाले दो विभागों में ठन गई है। लोक निर्माण विभाग ने नगर निगम को घेरते हुए सड़क निर्माण के नाम पर उसे कटघरे में खड़ा किया है। पूरा मामला सर्किट हाउस के पास आईजी आॅफिस के सामने की सड़क का है। दरअसल, यही पर लोक निर्माण विभाग का दफ्तर भी है

जहां अधीक्षण अभियंता से लेकर दोनों अधिशासी अभियंता बैठते हैं। इसी परिसर में डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ का कार्यालय भी है। इस मामले को नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ, लोनिवि ने उठाया है और नगर निगम पर आरोप लगाए हैं। संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि पूर्व में यह सड़क सीवर लाइन के कार्य के लिए खोदी गई थी। इसी दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मेरठ आगमन का कार्यक्रम फाइनल हो गया।

09 15

इसको देखते हुए नगर निगम ने आनन-फानन में सीवर लाइन डालकर खोदी गई सड़क पर सीमेन्ट डाल उसे समतल कर दिया। संघ के जनपद अध्यक्षा अहसान अली ने आरोप लगाया है कि यह सड़क (जिस हिस्से में सीवर लाइन डाली गई थी) अब गहरे गड्ढे में तब्दील हो गई है तथा इससे दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों के अनुसार आईजी आॅफिस होने के कारण यहां पुलिस ने भी बैरियर लगाकर इसे एक प्रकार से दुर्घटना संभावित क्षेत्र चिन्ह्ति कर दिया है।

इस मार्ग पर कमिश्नर से लेकर एडीजी, आईजी, डीएम, एसएसपी, पीडब्ल्यूडी के बड़े अधिकारियों, न्यायाधीशों व नेताओं से लेकर कई अन्य वीआईपी व वीवीआईपी का आगमन बना रहता है। आरोप है कि इन सबके बावजूद नगर निगम ने इस मार्ग को राम भरोसे छोड़ दिया है

03 16

और यहां कभी भी कोई भी दुर्घटना संभव है। नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ, लोनिवि के पदाधिकारियों ने नगर निगम अधिकारियों से मांग की है कि वो मुख्य मार्ग होने व इस मार्ग पर वीआईपी आगमन बने रहने के कारण शीघ्र इसे दुरुस्त कराएं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आधुनिक जीवनशैली की देन है मधुमेह

अनूप मिश्रा आमतौर पर देखा गया है कि मधुमेह एक...

Latest Job: रेलवे में निकली बंपर भर्ती,ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

सत्कर्म

एक संत जन्म से अंधे थे। उनका नित्य का...
spot_imgspot_img