- सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ बाइक चोर
जनवाणी संवाददाता |
मवानार: नगर में बाइक चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। दिनदहाड़े बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इलाके का है। जहां वाहन चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य मौका पाकर बाइक चोरी कर ले गया। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार बहसुमा थाना क्षेत्र के गांव मोड खुर्द निवासी सत्येंद्र कस्बे स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भवती पत्नी का अल्ट्रासाउंड करने के लिए आया था। पीड़ित सीएचसी के गेट पर बाइक खड़ी कर पत्नी का अल्ट्रासाउंड करने चला गया। वापस लौटा तो बाइक गायब मिली।
पीड़ित ने आसपास के लोगों से जानकारी लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चला। इसके बाद पास लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो बाइक चोरी का पता लगा। पीड़ित ने थाने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामले की तहरीर दी।
सीसीटीवी की मदद से जांच में जुटी पुलिस
बाइक चोरी की वारदात घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस अब सीसीटीवी की फुटेज की मदद से वाहन चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।