- 18 मंडलों में से 15 मंडल के बालिका व बालक वर्ग के खिलाड़ी पहुंचे
- जिले के तीन मैदान पर खेला गया प्रारंभिक मैच
- बालिका वर्ग से आजमगढ़ व बालक वर्ग से सहारनपुर व चित्रकुट की टीम को मिला वॉकओवर
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: सनातन धर्म इंटर कालेज सदर के मैदान पर शुक्रवार को प्रदशीय स्तर पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेरठ-सहारनपुर के एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने ध्वजारोहण, मां सरस्वती की वंदना के साथ कार्यक्रम की शुभारंभ किया। इस दौरान छात्रों ने सांस्कृतिक, लोक नृत्य एवं देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
जहां तालियों की गड़गड़हाट से मैदान गुंज उठा। उसके बाद मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया। इस दौरान 18 मंडलों में 15 मंडल के खिलाड़ी ही पहुंचे। इस मौके पर जेडी ओंकार शुक्ल, उपशिक्षा निदेशक ज्योति प्रसाद,जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, द्वितीय जिला विद्यालय निरीक्षक श्रवेश कुमार,
चयन समिति के अध्यक्ष विनय कुमार, मंडलीय क्रीड़ा सचिव सुशील सिंह, कोआॅर्डिनेटर आनंद शर्मा व प्रधानाचार्या अरुण गर्ग आदि मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंगल ने किया और मंच का संचालन हरेंद्र, सचिन और विकास ने किया।