Wednesday, August 6, 2025
- Advertisement -

आखिर कब तक बेटियां रहेगी शिक्षा से वंचित?

  • 110 वर्ष गुजरने के बाद भी बेटियों को कस्बे में नहीं मिला डिग्री कॉलेज

जनवाणी संवाददाता |

मोदीपुरम: अंग्रेजी हुकूमत ने लावड़ को टाउन घोषित किया था। 110 वर्ष पूर्व यह कस्बा टाउन घोषित होने के बाद अपने विकास में पंख तो लगाता नजर आया है, लेकिन यह कस्बा आधुनिक शिक्षा से हमेशा वंचित ही रहा है। क्योंकि कस्बे में इंटरमीडिएट की शिक्षा तो बेटियां आसानी के साथ ग्रहण कर लेती है,

लेकिन इसके बाद की शिक्षा ग्रहण करने के लिए 25 किमी की दूरी को तय करना पड़ता है। इसके अभाव में बेटियां आगे की पढ़ाई से वंचित रह जाती है। क्योंकि उनके अभिभावक उन्हे अकेले इतनी दूरी पर भेजना नहीं चाहते हैं और वह आगे की शिक्षा ग्रहण करने से वंचित रह जाती है।

शिक्षा के लिहाज से इस कस्बे को हमेशा उपेक्षा का दंश झेलना पड़ा। बेटियों को इंटरमीडिएट तक की शिक्षा तो आसानी के साथ ग्रहण करने को मिल जाती है, लेकिन बीए, बीबीए, बीए एलएलबी समेत अन्य कोर्सों की शिक्षा ग्रहण करने के लिए महरुम रहना पड़ता है। क्योंकि अगर इन कोर्सों की शिक्षा ग्रहण बेटियों को करनी पड़ती है तो वह कस्बे से 25 किमी की दूरी पर महानगर में जाना पड़ता है।

प्राइवेट संस्थान इस कस्बे में एक है, लेकिन वहां अत्यधिक फीस होने के कारण गरीब निर्धन बेटियां शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाती है। यहां डिग्री कॉलेज स्थापित कराने के लिए दशकों से कस्बेवासी मांग कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद आज तक यहां डिग्री कॉलेज स्थापित नहीं हो सका है। हर बार चुनाव के दौरान डिग्री कॉलेज को स्थापित कराने के लिए जनप्रतिनिधि अपने चुनावी एजेंड़े में इस मुद्दे को शामिल करते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद यह मुद्दा उनके एजेंडे से बाहर हो जाता है।

डिग्री कालेज स्थापित का किया जा रहा प्रयास

कस्बे में डिग्री कॉलेज स्थापित कराने के लिए प्रयास किया जाएगा। इसके लिए जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाएगा और बेटियों की सुख सुविधा के लिए शासन प्रशासन में पैरवी की जाएगी। यहां डिग्री कॉलेज स्थापित होना बेहद आवश्यक है। -हाजी शकील कुरैशी, चेयरपर्सन पति

बेटियों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़

कस्बे में डिग्री कॉलेज स्थापित होना बहुत जरूरी और आवश्यक है। बेटियों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। इसलिए जल्द ही सरकार के नुमाइंदों से मिलकर कस्बे में डिग्री कॉलेज स्थापित कराने के लिए मांग की जाएगी और इस समस्या से छुटकारा दिलाने की बात रखी जाएगी। -मोहन सैनी समाज सेवी

डिग्री कालेज का होना बेहद जरूरी

डिग्री कॉलेज का होना कस्बे में बेहद जरूरी है। इसलिए यहां इसकी स्थापना होनी बेहद जरूरी है। वर्षों गुजर जाने के बाद भी यहां डिग्री कॉलेज स्थापित न होना बेटियों के भविष्य से खिलवाड़ होना है। -डा. इकबाल मलिक पूर्व सभासद नगर पंचायत लावड़

जनप्रतिनिधियों, सरकार के नुमाइंदों से करेंगे मांग

डिग्री कॉलेज स्थापित हरहाल में होना चाहिए। इसके लिए जनप्रतिनिधि और सरकार के नुमाइंदों से मिलकर मांग की जाएगी। अगर फिर भी कोई समाधान न निकला तो उच्चाधिकारियों से भी मिलेंगे। -नायाब रिजवी महामंत्री व्यापार संघ लावड़

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

UP News: रायबरेली में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला, दो युवक हिरासत में

जनवाणी ब्यूरो | यूपी:रायबरेली में बुधवार को पूर्व मंत्री स्वामी...

SBI क्लर्क भर्ती 2025: आज से आवेदन शुरू, 26 अगस्त तक करें पंजीकरण

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

CM Yogi ने किया अटलपुरम टाउनशिप का शिलान्यास, 8 अगस्त से Online Booking शुरू

जनवाणी ब्यूरो | यूपी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को...
spot_imgspot_img