Wednesday, January 15, 2025
- Advertisement -

स्वामी परमात्मानंद सरस्वती एवं जगतगुरु श्री श्री श्री निर्मानंद नाथ स्वामी पहुंचे मुजफ्फरनगर

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: कुरुक्षेत्र में आयोजित हुए गीता जयंती कार्यक्रम में देश के गृहमंत्री अमित शाह के साथ कार्यक्रम में शिरकत करने वाले अर्श विद्या मंदिर राजकोट के स्वामी परमात्मानंद सरस्वती एवं आदि चूनचन गिरी महा समस्थाना मठ मांड्या कर्नाटक के स्वामी जगतगुरु श्री श्री श्री डा निर्मलानंद नाथ महा स्वामी हरिद्वार में स्वामी रामदेव के पतंजलि पीठ में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दिल्ली लौटते हुए मुजफ्फरनगर में अपने अनुयायी विकास बालियान से भी मिले।

मेरठ स्थित नेशनल हाईवे पर स्थित होटल सॉलिटेयर इन में घंटा भर रुक कर उन्होंने सफर की थकान उतारी और जलपान ग्रहण किया। इस अवसर पर यहां विकास बालियान, विपिन बालियान, एडवोकेट चिराग बालियान, बिजेंदर उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद करीबी और उनके गुरु स्वामी परमात्मानंद जी और 700 से अधिक शिक्षण संस्थाएं चलने वाले और कर्नाटक गौड़ा समाज के सबसे बड़े गुरु स्वामी श्री श्री श्री निर्मलानंद जी महाराज आज कुरुक्षेत्र में आयोजित गीता महोत्सव में देश के गृहमंत्री अमित शाह के साथ कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत स्वामी रामदेव के चार्टर्ड प्लेन में उनके हरिद्वार स्थित पतंजलि आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। मेरठ रोड स्थित होटल सॉलिटेयर इन में जलपान करने के उपरांत दिल्ली चले गए।

03 29

इस दौरान उन्होंने फोन पर केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान से भी बातचीत की और उन्हें मठ में आने के निमंत्रण दिया।
स्वामी श्री श्री श्री निर्मलानंद जी महाराज ने विकास बालियान द्वारा अभिनीत कुछ फिल्मों के कई सीन भी यूट्यूब पर देखें।
स्वामी निर्मलानन्द जी महाराज के मठ के लिए कई आश्रम, मंदिर, धर्मशाला, गौशाला और स्कूल का निर्माण यूपी, कर्नाटक आदि में विकास बालियान, विपिन बालियान ने किया है।

2013 के दंगे के बाद भी श्री श्री श्री डा निर्मलानंद जी महाराज मुजफ्फरनगर में आए थे और हिंदू मुस्लिम एकता के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल भी हुए थे। दयानंद आश्रम ऋषिकेश के परम पूज्य स्वामी दयानंद जी के शिष्य स्वामी परमानंद सरस्वती विद्या मंदिर राजकोट के अध्यक्ष है। वह गृहस्थ और ब्रहमचर्य दोनों की शिक्षा प्रदान करते हैं। कई मठ आधिपत्यो व शंकराचार्य द्वारा उन्हें हिंदू धर्म आचार्य सभा का संयोजक और महासचिव नियुक्त किया गया।

वह वैदिक दृष्टिकोण जीवन शैली के प्रति प्रतिबद्धता और उत्साह रखते हैं। उनके द्वारा विभिन्न शिक्षण मॉड्यूल के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों को वैदिक ज्ञान उनके द्वारा प्राप्त कराया जाता है। वह अधिकांश समय राजकोट आश्रम में अथवा दिल्ली स्थित पीएमओ में देते है।

वहीं जगतगुरु श्री श्री श्री डॉक्टर निर्मलानंद नाथ महा स्वामी जी आदि चूनचन गिरी महा समस्थाना मठ मांड्या कर्नाटक में 700 से अधिक संस्थान चलाने वाली आदि चुनचुन गिरी शिक्षा ट्रस्ट के अध्यक्ष भी है।

वह नाथ संप्रदाय के स्वामी है। इस संस्था के द्वारा प्रतिवर्ष डेढ़ लाख से अधिक बच्चों को शिक्षित किया जा चुका है तथा 5000 से अधिक बच्चों को फ्री भजन और आवास की व्यवस्था भी कराई जाती है। स्वामी जी की इच्छा रही है कि बाल गंगाधर नाथ स्वामी जी आश्रम की एक इकाई की स्थापना मुजफ्फरनगर में भी हो। स्वामी जी में आस्था रखने वालो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा, राहुल गांधी से लेकर अखिलेश यादव तक शामिल है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आधुनिक जीवनशैली की देन है मधुमेह

अनूप मिश्रा आमतौर पर देखा गया है कि मधुमेह एक...

Latest Job: रेलवे में निकली बंपर भर्ती,ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

सत्कर्म

एक संत जन्म से अंधे थे। उनका नित्य का...
spot_imgspot_img