- पीडब्ल्यूडी: गंगनहर पटरी मार्ग पर हुए खेल की जांच को मैनेज करने का आरोप
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: लोक निर्माण विभाग में इस समय गंग नहर पटरी मार्ग पर हुए खेल की चर्चा है। विभागीय सूत्रों का आरोप है कि इस खेल की जांच करने वाले अधिकारी जांच को मैनेज करने में लगे हैं जबकि चीफ वास्तविकता के आधार पर जांच रिपोर्ट मांग रहे हैं। गंग नहर पटरी मार्ग के मुजफ्फरनगर सेक्शन पर पहले से ही सही बनी सड़क पर पैच वर्क का खाका तैयार किया गया और आरोप है कि इसके लिए पहले ही संबधित ठेकेदार को लाखों रुपयों का भुगतान कर दिया गया।
इस प्रकरण की जब एक सभासद ने शिकायत की तो ऊपर से मेरठ के चीफ कार्यालय को जांच के आदेश मिले। इसके बाद अधीक्षण अभियंता जगदीश प्रसाद को जांच के लिए मुजफ्फरनगर भेजा गया। आरोप है कि संबंधित जांच अधिकारी ने जांच में लीपापोती का काम किया। विभागीय सूत्रों के अनुसार उधर मुख्य अभियंता एसपी सिंह के कार्यालय को अभी भी पारदर्शी जांच रिपोर्ट का इंतजार है। यहां विभागीय सूत्र इस बात की आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि संबधित जांच अधिकारी जांच को मैनेज करने में लगे हुए हैं जबकि चीफ इंजीनियर वास्तविक रिपोर्ट मांग रहे हैं।
गंग नहर पटरी मार्ग पर हुए खेल की जांच रिपोर्ट में कुछ विभागीय सूत्र पहले ही ‘खेला’ होने की आशंका जता चुके हैं। यहां सबसे बड़ा सवाल यह भी है किजब संबधित अधिकारी द्वारा जांच पूरी कर ली गई तो फिर रिपोर्ट चीफ इंजीनियर के सामने पेश करने में हिचकिचाहट कैसी। सूत्र तो यहां तक बताते हैं कि संभव है कि जिस सड़क पर पैच वर्क का खेल हुआ है वहां चीफ इंजीनियर खुद भी जा सकते हैं।