Friday, July 18, 2025
- Advertisement -

गौरव हत्याकांड: प्रेमिका ने ही बुना था हत्या का ताना-बाना

  • बहसूमा के जंगलों में मिली जली हुई लाश डाहर के गौरव की थी
  • हत्याकांड की मुख्य किरदार प्रेमिका व प्रेमी और उसका साथी गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |

सरूरपुर: प्रेमिका के प्रेमी व उसके दोस्त ने पहले तो जमकर शराब पिलाई और बाद में गला दबाकर हत्या कर दी थी। शिनाख्त न हो इसके लिए चेहरा बुरी तरह से जला दिया गया था। गत 19 फरवरी को बहसूमा क्षेत्र में मिले शव की शिनाख्त सरूरपुर थाना क्षेत्र के गांव डाहर के गौरव के रूप में की गयी है।

16 10

गौरव की हत्या मामले में उसकी प्रेमिका ललिता व प्रेमिका का दूसरा प्रेमी मोहकम गिरफ्तार कर लिए गए हैं। दोनों ने हत्या की बात भी स्वीकार कर ली है। बकौल पुलिस ललिता के कहने पर ही उसके दूसरे प्रेमी मोहकम ने अपने दोस्त भानू के साथ मिलकर गौरव की हत्या की।

ये है पूरा मामला

बहसूमा थाना क्षेत्र में 19 फरवरी को चेहरा जला हुआ अज्ञात शव बरामद हुआ था। इस शव की शिनाख्त दलित समाज के डाहर निवासी गौरव पुत्र राकेश के रूप में की गयी है। परिजनों के अनुसार गत 18 फरवरी को गौरव कहीं जाने की बात कहकर घर से निकला था, उसके से उसका कोई सुराग नहीं मिल सका था। अगले दिन परिजनों ने गौरव की गुमशुदगी की तहरीर थाने पर दी, यह बात अलग है कि पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज नहीं की।

15 11

इस बीच बहसूमा थाना क्षेत्र में गत 19 फरवरी को पुलिस ने चेहरा जला हुआ एक शव बरामद किया। जब शिनाख्त नहीं हो सकी तो लावारिस में शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया। गौरव के घर के सामने कश्यप बिरादरी की ललिता रहती है जो जानी थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रीयल एरिया विश्वकर्मा स्थिति एक फैक्ट्री में काम करती है। उसके परिजनों ने गौरव पर ललिता को गायब करने का आरोप लगाते हुए जानी थाना में मामला दर्ज करा दिया।

ललिता के मोबाइल ने खोल दिए राज

पहले गौरव का गायब होना उसके बाद घर के सामने रहने वाली ललिता को गायब करने का आरोप लगाते हुए जानी थाना में लिखा पढ़ी। पुलिस की सर्विलांस टीम एकाएक एक्टिवेट हो गयी। गौरव और ललिता की काल डिटेल खंगाली गई तो एक ही झटके में राज के उलझे हुए धागे खुलते चले गए। साफ हो गया कि ललिता और गौरव के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों की मोबाइल पर घंटों बातें होती थीं।

17 10

लेकिन ललिता के मोबाइल ने एक और राज खोला वो था उसका कथित दूसरा प्रेमी बहसूमा निवासी मोहकम, जिसके साथ भी मोबाइल पर उसकी खूब बातें हुआ करती थीं। ललिता के मोबाइल द्वारा राज खोल दिए जाने के बाद पुलिस को घटना का खुलासा करने में देरी नहीं लगी।

पुलिस के आगे टूट गया मोहकम

ललिता के मोबाइल की काल डिटेल सामने आने के बाद पुलिस ने पहला काम मोहकम को उठाने का किया। वह पुलिस की सख्ती के आगे ज्यादा देर तक नहीं टिक सका। बकौल पुलिस उसने बताया कि ललिता पहले गौरव से प्रेम करती थी बाद में ललिता उससे भी बात करने लगी। यह बातचीत कब दोनों के बीच प्रेम प्रसंग में बदल गयी उसको खुद नहीं पता। हां इतना जरूर है कि दोनों की स्थिति ऐसी हो गयी थी कि एक दूसरे के बगैर रह नहीं सकते थे।

हत्या की खौफनाक प्लानिंग

पूछताछ में मोहकम ने बताया कि ललिता के साथ गौरव को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने की प्लानिंग की गयी। तय किया गया कि ललिता काल कर गौरव को बुलाएगी। मोहकम उसकी हत्या की वारदात अंजाम देगा। इस खौफनाक साजिश ने मोहकम ने अपने एक साथी भानू को भी शामिल कर लिया

18 11

और फिर वैसा ही किया जैसी प्लानिंग की गयी थी। गौरव का जमकर शराब पिलायी गयी। जब वह नशे में धुत्त हो गया तो गौरव व भानू ने मिलकर गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। पहचान छिपाने के लिए शव को बहसूमा के जंगलों में ठिकाने लगाने को फैंक दिया गया। बाद में 19 फरवरी को पुलिस ने शव बरामद कर लिया।

मोहकम के ठिकाने से ललिता बरामद

मोहकम की गिरफ्तारी के साथ ही इस केस की तमाम परतें खुलनी शुरू हो गयीं। गुत्थी जब पूरी तरह से सुलझ गयी बड़ सवाल था कि ललिता कहां है। बाद में पुलिस ने मोहकम के ठिकाने से ललिता को भी बरामद कर लिया। उससे पूछताछ की गयी। बकौल पुलिस ललिता ने स्वीकार कर लिया कि उसके और मोहकम के बीच की राह का गौरव कांटा बना हुआ था, इस कांटे को हमेशा के लिए हटाने के लिए ही हत्या की साजिश रची गयी। इसके साथ ही पुलिस ने आज मामले का खुलासा कर दिया।

गांव में तनाव, पुलिस फोर्स की तैनाती

सरूरपुर के डाहर निवासी गौरव की हत्या का राज खुल जाने के बाद गांव में जातिया तनाव सरीखे हालात हैं। दरअसल गौरव दलित समाज से ताल्लुक रखता था जबकि ललिता कश्यप बिरादरी से। दोनों के मकान भी आमने सामने हैं। हत्या की आने के बाद गौरव के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

19 11

उसके भाई सौरभ ने हत्या की इस वारदात को लेकर पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए। तहरीर दिए जाने के बाद भी पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज नहीं की। बल्कि खुद को भाजपा नेता बताने वाले दो लोगों के इशारे पर काम करती रही। यदि गुुमशुदगी दर्ज कर ली होती तो शायद तलाश भी की जाती, लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया गया।

कथित भाजपा नेताओं को दौड़ाया

गौरव की हत्या कर दिए जाने की खबर गांव में जंगल की आग की तरह फैल गयी। पूरा गांव खासतौर से गांव के दलित समाज के लोग भारी संख्या में गौरव के मकान पर जमा हो गए। इस बीच वहां वो शख्स भी पहुंच गया जो खुद को भाजपा नेता बताता था और जिसकी हरकत को लेकर गौरव के परिवार में जबरदस्त नाराजगी थी। उसको देखते ही परिवार वालों के सब्र का बांध टूट गया।

सुहैल हत्याकांड की तर्ज पर अंजाम दी गयी वारदात

लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में नोएडा के सुहैल हत्याकांड की तर्ज पर ही बहसूमा के डाहर निवासी गौरव की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। फर्क बस इतना है कि सुहैल हत्याकांड में अहमद किरदार रुखसाना पहले से दो बार की शादीशुदा थी ओर ललिता के दो-दो प्रेमी थे। रुखसाना ने भी शादी का झांसा देकर सुहैल को मेरठ बुलाया था।

जहां रुखसाना की बहन की प्लानिंग के अनुसार उसको जहरीला पदार्थ देकर पहले गला दबाया गया और फिर जिस्म के टुकडेÞ कर दिए। इस मामले में भी शादी का झांसा देकर गौरव को बुलाया गया। शराब पिलाकर बेसुध कर दिया और फिर हत्या कर दी गयी। रुखसाना, उसकी बहन, व दो अन्य जेल में हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img