Wednesday, January 22, 2025
- Advertisement -

सरूरपुर में पिटबुल ने किशोर को नोचा

  • गंभीर घायल, परिजनों ने आनन-फानन में कराया सीएचसी में भर्ती

जनवाणी संवाददाता |

सरूरपुर: अगर आपको भी कुत्तों को पालने का शौक है, तो सावधान हो जाइए। अगर कुत्ते पालते हैं तो उसकी वजह से जेल भी जाना पड़ सकता है। अब आपके मन में सवाल खड़ा हो रहा होगा कि आखिर हम ऐसा क्यों कर रहे हैं? दुनिया के सबसे खतरनाक कुत्तों में पिटबुल शामिल है। पिटबुल नस्ल के कुत्ते अपने आक्रामक रवैये के लिए जाने जाते हैं।

यह बहुत खतरनाक होते हैं। इसकी नस्ल ओल्ड बुल डॉग और टेरियर डॉग की क्रॉस ब्रीडिंग से विकसित हुई है। इसके चार नस्ल होते हैं। दुनिया के सबसे खतरनाक कुत्तों में पिटबुल, रॉटवीलर, जर्मन शेफर्ड, अमेरिकन बुलडॉग और बुलमास्टिफ शामिल हैं।

सोमवार को गोटका गांव में पिटबुल कुत्ते ने किशोर पर हमला करके बुरी तरह से जख्मी कर दिया। किशोर को लहूलुहान हालत में सीएचसी पर भर्ती कराया गया। जहां से उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हिंसक हो चले पिटबुल कुत्ते को लेकर मोहल्लावासियों में कुत्ता मालिक के खिलाफ आक्रोश है। थाना क्षेत्र के गांव गोटका निवासी हानी पुत्र राजू सोमवार को घर के बाहर टहल रहा था।

इस दौरान पड़ोस के ही एक ग्रामीण के पिटबुल कुत्ते ने जानलेवा हमला कर दिया और उसके पैर को बुरी तरह से नोच लिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया और वहीं गिर पड़ा। शोर शराबा सुनकर पास पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और लहूलुहान हालात में किशोर को परिजनों को ले जाकर सौंपा। जिसके बाद परिजन किशोर को जख्मी हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे।

12 27

जहां बाद में चिकित्सकों ने उसे उपचार के बाद छुट्टी दे दी। हालांकि पिटबुल कुत्ते के आतंक को लेकर मोहल्लावासियों में आक्रोश है। लोगों का कहना कि पिटबुल कुत्ता पहले भी कई बार लोगों पर हमला कर चुका है तथा हिंसक पिटबुल कुत्ते को ग्रामीणों ने घर में पालने का भी विरोध जताया है।

इतना खतरनाक क्यों होता है पिटबुल?

बताया जाता है कि पिटबुल को 18वीं सदी में बुल और बियर फाइट के लिए तैयार किया जाता था। यहां पर पिटबुल को दूसरे जानवरों पर हमला करने की ट्रेनिंग दी जाती थी। माना जाता है कि पिटबुल का हमला सबसे ज्यादा खतरनाक होता है। पिटबुल नस्ल के कुत्ते सबसे ज्यादा हमले करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि यह दूसरे कुत्तों से ज्यादा खतरनाक नहीं होता है। शांत माने जाने वाले गोल्डन रिट्रीवर भी कभी-कभी बेहद जानलेवा हो जाते हैं।

रजपुरा में छात्रा ने किया सुसाइड

क्षेत्र के रजपुरा गांव में छात्रा ने फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। गंगानगर थाना क्षेत्र रजपुरा निवासी सोनू गांव में ही खेती करते हैं। सोनू की पत्नी एक निजी स्कूल में टीचर है। उनकी बेटी आराध्या (17) कक्षा 11वीं में पढ़ती थी। गत वर्ष उसने गंगानगर सरस्वती शिशु मंदिर से हाईस्कूल उत्तीर्ण की थी। आराध्या रविवार रात कमरे में सोने चली गई थी। सोमवार सुबह जब वह सोकर नहीं उठी तो करीब साढ़े 11 बजे के आसपास परिजन उसे कमरे में उठाने के लिए पहुंचे। उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो चीख निकल गई।

आराध्या का शव कमरे में पंखे के कुंदे पर लटक रहा था। यह देख परिवार के होश फाख्ता हो गये। आराध्या की मौत की खबर सुनकर आसपास के तमाम लोग एकत्र हो गये। सूचना के बाद गंगानगर पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार के लोगों की मदद से शव को पंखे के कुंदे से नीचे उतरवाया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर उसे मेडिकल मोर्चरी भिजवाया। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। मौके पर फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की है। पुलिस छात्रा ने आत्महत्या की है या कोई अन्य वजह है, जांच पड़ताल में जुटी है।

तीसरी मंजिल से पांच वर्षीय बच्चे की गिरकर मौत

ब्रह्मपुरी क्षेत्र खत्ता रोड जीबीआई पार्क कालोनी स्थित तीन मंजिला फ्लैट के वेंटिलेशन से नीचे गिरकर मौत हो गई। बच्चे की मौत पर परिवार में मातम छा गया। ब्रह्मपुरी क्षेत्र खत्ता रोड जेबीआई पार्क निवासी जावेद टीपी नगर में ट्रक की बॉडी बनाने का काम करता है। जावेद जीबीआई पार्क कालोनी स्थित फ्लैट की तीसरी मंजिल पर रहता है। जावेद के एक बेटा और एक बेटी है। जावेद का पांच वर्षीय बेटा अबूतल्हा रविवार मां रासो से बोला कि वह पड़ोस की छत पर पतंग देखकर आ रहा है।

वह जैसे ही पड़ोस की छत पर पहुंचा तो वेंटिलेशन के रास्ते अबूतल्हा तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया। बच्चे नीचे गिरते देख परिवार में कोहराम मच गया। परिजन उसे आनन-फानन में निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां उसकी सोमवार सुबह तीन बजे उपचार के दौरान मौत हो गई। बच्चे की मौत पर परिवार सहित कालोनी के तमाम लोगों ने हंगामा कर दिया। बिल्डर पर लोगों ने आरोप लगाया कि फ्लैट में जाल नहीं लगाये हैं। जिसकी वजह से यह हादसा हो गया।

बिजली बंबा पुलिस चौकी के पास मिला शव

लोहिया नगर क्षेत्र बिजली बंबा पुलिस चौकी के पास एक शव मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया। लोहिया नगर थाना क्षेत्र बिजली बंबा पुलिस चौकी के पास स्थित एक निजी हॉस्टिपल के बाहर एक अज्ञात युवक का शव मिलने पर स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई। लोगों ने थाना पुलिस को अज्ञात शव मिलने की सूचना दी। जिसके चलते पुलिस मौके पर पहुंची और जांचपड़ताल की।

मृतक की उम्र तकरीबन 40 वर्ष की है। पुलिस ने काफी देर तक शव की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन देर रात तक मृतक की शिनाख्त नही हो पाई थी। उधर थाना प्रभारी का कहना है कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। संभवत: बीमारी के चलते मौत हुई है। मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की चोट आदि का निशान नहीं पाया गया। उसके हुलिए से प्रतीत होता था कि वह भिखारी रहा होगा। पुलिस मृतक की शिनाख्त का प्रयास कर रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर मेडिकल मोर्चरी भिजवा दिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सर्दियों में अस्थमा रोगी रखें खास ख्यालअनूप मिश्रा

सर्दियों में वैसे तो बहुत सी मौसमी बीमारियां हमारे...

बिना दर्द का माइग्रेन

सीतेश कुमार द्विवेदी अधिकतर लोग माइग्रेन का तात्पर्य तेज सिर...
spot_imgspot_img