- बाइक से जा रहे थे खेकड़ा फखरपुर निवासी दोनों युवक
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: जानी थाना के कुराली के समीप मंगलवार को विपरीत दशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक पर जा रहे दो युवकों उड़ा दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवकों की अस्पताल ले जाते मौत हो गई। युवकों की मौत से उनके घर में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। जनपद बागपत के खेकड़ा तहसील के गांव फखरपुर निवासी देवेंद्र पुत्र बाबू राम व उसका साथी मनोज (50) पुत्र ओम प्रकाश किसी घरेलू काम से मेरठ आए थे।
काम को निपटाने के बाद दोनों युवक अपने बाइक से वापस फखरपुर के लिए लौट रहे थे। जब वह जानी थाना क्षेत्र के गांव कुराली के समीप पहुंचे तो बताया जाता है कि विपरीत दिशा से तेजी से आ रही एक कार ने सामने से आ रहे देवेन्द्र व मनोज की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार बहुत तेज रफ्तार से आ रही थी। जब वह बाइक के करीब पहुंची तो बाइक सवारों ने बचने का प्रयास किया, लेकिन ऐसा लगा कि जैसे चालक कार पर से नियंत्रण खो बैठा और कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक पर बैठे युवक उछल कर सड़क पर आ गिरे। उनकी हालात बेहद गंभीर बनी हुई थी।
दोनों ही बुरी तरह से खून से नहाए हुए थे। आनन-फानन में उनको बाइपास स्थित एक अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भिजवा दिए। मृतकों की जेब से मिले मोबाइल व अन्य कागजों से जानकारी कर परिजनों को इस दुखद हादसे की सूचना दी गई। घर पर युवकों की मौत की खबर मिली वहां कोहराम मच गया। रोते बिखलते परिजन जानी थाना पहुंचे। जहां पुलिस ने उन्हें पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
अज्ञात वाहन की टक्कर से पलटा टेंपो, युवक की मौत
सरधना: मंगलवार को मेरठ-करनाल हाईवे पर नानू पुल के निकट अज्ञात वाहन ने सवारी से भरे एक टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही टेंपो पलट गया। हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, मेरठ के थाना भावनपुर के गोकलपुर निवासी साहिल पुत्र मेहरद्दीन मंगलवार को परिवार के साथ सरधना रिश्तेदारी में जा रहा था। युवक परिवार संग मेरठ से टेंपो में सवार होकर चला। सवारी से भरा टेंपो जैसे ही मेरठ करनाल हाईवे पर नानू गंगनहर पुल के निकट पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही टेंपो पलट गया। जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में साहिल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि निशा, साजिया आदि लोग घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया।