Tuesday, August 5, 2025
- Advertisement -

अवैध संबंधों के चलते की थी गुलफशां की हत्या

  • मायके में किसी युवक से थे अवैध संबंध, ईद पर भी नहीं रुकी ससुराल में
  • मोबाइल में डाले गए एप के जरिये पति ने प्रेमी से की गयी चैट को लिया था सुन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: नौचंदी के ढवाई नगर में गुलफशां की हत्या उसके अवैध संबंधों के चलते की गयी। यह सनसनी खेज खुलासा गिरफ्तार किए गए समीर ने पूछताछ में किया है। सूत्रों ने बताया कि मृतका के शौहर ने उसके परिवार पर दहेज मांगने जैसे आरोपों को एक सिरे से खारिज कर दिया। उसने बताया कि दहेज जैसी बात का तो सवाल ही पैदा नहीं होता। उनका खुद का बहुत अच्छा कारोबार है। दरअसल, उसके कुछ मोबाइल चैट शौहर ने पकड़ लिए थे। इसके अलावा ईद जैसे त्योहार पर वह मायके जाने की जिद्द किए थी।

हालांकि उसको बताया कि ईद पर दुल्हन का ससुराल में रहना अच्छा होता है। जब वह नहीं मानी तो शौहर ने चोरी से उसके मोबाइल में एक ऐसा ऐप डाल दिया जिसकी मदद से वह उसकी तमाम बातें सुनता रहा। वह देर रात तक किसी युवक से बात करती थी। इसकी जानकारी जब उसको लगी तो उसने ससुराल आने से ही मना कर दिया था। पुलिस की मानें तो किसी प्रकार मायके वालों ने समझा बुझाकर उसको ससुराल भेज दिया था, लेकिन आरोप है कि ससुराल में आने के बाद भी उसका अपने कथित प्रेमी से बातचीत करना बादस्तूर जारी रहा।

यह बात शौहर को बहुत अखरी और आखिर वही हुआ जैसा कि इस प्रकार के मामलों में आमतौर पर होता है, उसने पत्नी के अवैध संबंधों को हमेशा के लिए अंत कर दिया। उसको शूट कर दिया। वहीं, दूसरी ओर सोमवार को गुलफशां के पिता राशिद मलिक कई अन्य लोगों के साथ लेकर एसएसपी से मिलने पुलिस कार्यालय पहुंचे। उनकी मांग थी कि समीर ही नहीं जितने भी नामजद किए गए हैं, सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। एसएसपी ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

पहले शराब पिलाई, फिर कुल्हाड़ी से ले ली जान

उधार दिए पैसों का तकादा करने गए युवक को पहले तो उसके दोस्तों ने जमकर शराब पिलाई। जब वह नशे में पूरी तरह से धुत हो गया तो धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए। युवक की पत्नी नाजो की तहरीर पर पुलिस ने शाहिद पुत्र नसीर निवासी सोहराब गेट की हत्या करने के सम्बन्ध में लोहियानगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए शाहिद की हत्या में मोबिन पुत्र नवाबुद्दीन निवासी नूर गार्डन फतेहउल्लापुर तथा शहनवाज पुत्र अनवर निवासी मोहल्ला आसकपुर कस्बा जहांगीरपुर थाना जेवर जिला गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार कर लिया है।

12 हजार के दे चुका था 18

मोबीन ने पूछताछ पर बताया कि शाहिद से 12 हजार रुपये उधार लिये थे। उसे 18 हजार रुपये दे चुका था। इसके बाद भी शाहिद बार बार मुझसे और पैसे मांग कर मुझे परेशान कर रहा था। उसके तकादों से तंग आकर साथी शहनवाज के साथ मिलकर शाहिद को साथ लेकर शराब पी तथा मौका मिलते ही हमने उसकी हत्या कर दी।

रात 11 बजे तक था जिंंदा

युवक की पत्नी नाजो ने बताया कि रविवार की शाम को उसका शौहर मोबिन को उधार दिए गए 46 हजार रुपये का तकादा करने की बात कहकर घर से गया था। जब वह रात के 10 बजे तक नहीं लौटा तो उसको चिंता हुई। उसने शाहिद का मोबाइल मिलाया तो उसने बताया कि अभी पहुंचा रहा है। आखिरी बार शाहिद से उसकी रात 11 बजे बात हुई थी, उसके बाद मोबाइल स्विच आॅफ हो गया। वह रात भर उसकी तलाश में इधर-उधर भटकती रही। सोमवार सुबह उसको अपने शौहर की हत्या की मनहूस खबर मिली।

दो आरोपी गिरफ्तार

शाहिद की हत्या की वारदात का खुलासा कर दिया गया है। दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। -आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

UP News: बिमल और शिखर पान मसाला Brand पर छापेमारी, करोड़ों की Tax चोरी का खुलासा

जनवाणी ब्यूरो | यूपी: उत्तर प्रदेश में शासन के निर्देश...

Putrada Ekadashi 2025: श्रावण मास की पुत्रदा एकादशी आज, जानें व्रत का महत्व और पूजन विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img