Sunday, October 6, 2024
- Advertisement -

नहीं मिला न्याय, एसएसपी आफिस पर आत्मदाह का प्रयास

  • भूमाफिया पर महिला ने लगाया जमीन हड़पने का आरोप
  • पुलिसकर्मियों ने किसी तरह महिला से छीनी पेट्रोल से भरी बोतल

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: एसएसपी कार्यालय पर अपने भाई के साथ फरियाद लगाने पहुंची महिला ने अचानक खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किया। यह नजारा देख हड़कंप मच गया। वहां मौजूद पुलिस वालों ने किसी तरह महिला के हाथ से पेट्रोल भरी बोतल और माचिस को छीना। महिला को महिला थाने और उसके भाई को सिविल लाइन थाने भेज दिया गया। बाद में दोनों को पल्लवपुरम थाने भेजा गया।

गुरुवार को कप्तान आॅफिस पहुंची राखी पत्नी स्व. मोनू कुमार निवासी गांव मुकर्रबपुर पल्हैड़ा थाना पल्लवपुरम पुलिस की कार्यप्रणाली से काफी आहत चल रही है। महिला का आरोप था कि उसके नाम जमीन का एक बड़ा हिस्सा क्षेत्र का ही रहने वाला एक भूमाफिया बेच रहा है। जबकि महिला जमीन के सभी दस्तावेज पल्लवपुरम थाना पुलिस के सामने रख चुकी है। बावजूद इसके उसकी कोई मदद नहीं की जा रही है। महिला का आरोप था कि उसकी जमीन से जुड़ा मामला थाना पल्लवपुरम पर दर्ज है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। गुरुवार को भी महिला जब थाने पहुंची तो उसके साथ पल्लवपुरम थाना पुलिस ने अभद्रता कर दी।

इसके बाद महिला भाई के साथ एसएसपी आॅफिस पर पेट्रोल लेकर पहुंची और आत्मदाह का प्रयास किया। रोजाना जिले भर से फरियादी एसएसपी कार्यालय पहुंचते हैं। जबकि कप्तान से मिलने से पहले उन्हें गेट पर एंट्री करनी होती है। यहां तक की उनकी तालाशी भी ली जाती है। बावजूद इसके एक महिला अपने बैग में पेट्रोल भरी बोतल लेकर कप्तान आॅफिस परिसर में प्रवेश कर गई। यह बड़ी चूक है। यदि समय रहते महिला को रोका नहीं जाता तो कोई भी अनहोनी हो सकती थी।

मोदीनगर में लावड़ के युवक की निर्मम हत्या

लावड़: मोदीनगर में होटल पर काम कर रहे लावड़ के युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। हत्यारोपियों की सीसीटीवी फुटेज में पहचान हो गई। पुलिस ने शव की पहचान करने के लिए युवक के परिजनों को मोदीनगर बुलाया और पहचान कराई। हालांकि बाद में युवक के परिजनों ने फुटेज में आए आरोपियों को नामजद करते हुए थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई। उधर, युवक के परिवार वाले मृतक को मोदीनगर से अपने साथ लेकर आ गए।

कस्बे के मोहल्ला मनिहारान निवासी अय्यूब का पुत्र दीन मोहम्मद उर्फ कल्लू मोदीनगर स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करता था। मोदीनगर पुलिस के अनुसार कल्लू का कुछ दिन पूर्व रेस्टोरेंट में निकीत गुर्जर से विवाद हो गया। इसके बाद मामला निपट गया, लेकिन रंजिश के चलते निकित ने अपने साथियों के साथ दो दिन पूर्व कल्लू की गले में धारदार हथियार मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को छुपाने के उद्देश्य से नाले में फेंक दिया। पुलिस को नाले में शव होने की सूचना मिली तो आनन-फानन में पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लिया।

पुलिस ने पहचान करने के लिए मृतक के परिवार को फोन कर सूचना दी सूचना मिलते ही मृतक के परिवार वाले मोदीनगर पहुंचे तो उन्होंने मृतक की पहचान कल्लू के रूप में की है। हालांकि बाद में मृतक के पिता ने नामजद करते हुए मोदीनगर थाने पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है मोदीनगर पुलिस का कहना है कि मामले को दर्ज किया जा रहा है पुराने विवाद के चलते कल्लू की हत्या की गई है। कल्लू समेत छह भाई है और तीन बहनें है,

परिवार की माली हालत बेहद कमजोर है। कल्लू परिवार में दूसरे नंबर का था, जो रेस्टोरेंट में काम करके परिवार का लालन पोषण कर रहा था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। वहीं, इस संबंध में इंस्पेक्टर मोदीनगर सुभाषचंद्र पांडेय का कहना है कि पुराने विवाद के चलते कल्लू की हत्या की गई है। कल्लू के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा कायम कर लिया गया है। शीघ्र ही आरोपियों की धर पकड़ की जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: खाली प्लाट में बच्चें का शव मिला, सनसनी

जनवाणी संवाददाता | स्योहारा: नगर पंचायत सहसपुर में मौहल्ला चौधरियान...

Bijnor News: ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत

जनवाणी संवाददाता | नगीना: ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर...

Shraddha Kapoor: श्रद्धा कपूर ने किया लहंगे में रैंप वॉक, फैंस ने कहा चलने में हो रही परेशानी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img