Thursday, April 10, 2025
- Advertisement -

Entertainment News: टीवी शो के सेट से उर्फी ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं-मैं टीवी में रहकर काफी रोई

Urfi Javed: उर्फी जावेद को आज हर कोई जानता है। अपने अतरंगी फैंशन से सबको बेबाक कर देने वाली सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर आए दिन अपने फैशन सेंस से सबको हैरान कर देती है। वहीं, इस वक्त उर्फी सोशल मीडिया पर छाई हुई है। उन्होंने कई खुलासे किए हैं। उर्फी ने बताया है कि टीवी शो के सेट पर एक्टर्स के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है। इसके साथ ही अभिनेत्री ने खुलासा किया कि कैसे अपने करियर के शुरुआती दिनों में एक शो के दौरान उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था, क्योंकि शो के ईपी ने उनकी शिफ्ट का समय बदलने से इनकार कर दिया था। तो चलिए जानते हैं क्या क्या कहा है एक्ट्रेस ने…

टेलीविजन पहचान नहीं देता उनकी महनत देती है

हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में जब पूछा गया कि टेलीविजन कलाकार बॉलीवुड में आने के बाद खुद को टेलीविजन से जोड़ने से क्यों मना कर देते हैं, जबकि टेलीविजन ने उन्हें बहुत कुछ दिया है। इस पर उर्फी ने कहा कि यह टेलीविजन नहीं है, जो अभिनेता को पहचान देता है बल्कि यह उनकी कड़ी मेहनत है। अभिनेत्री ने आगे बताया कि कैसे एक टेलीविजन सेट पर वह बीमार पड़ गई और आखिरकार उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।

टीवी सबकुछ नहीं देता

अभिनेत्री ने कहा, ”ऐसा नहीं है टीवी ही सब कुछ देता है, यह एक अभिनेता की कड़ी मेहनत भी है। टीवी में काम करना आसान नहीं है, इसमें बहुत अपमान भी शामिल है। कुछ प्रोडक्शन हाउस आपके साथ बहुत बुरा व्यवहार करते हैं। मैं टीवी का महिमामंडन नहीं करना चाहती, टीवी ने ही सब कुछ दिया है, लेकिन कोई भगवान थोड़ी है टीवी।”

उर्फी टीवी में काफी रोई हैं

उर्फी ने आगे कहा, “मैं टीवी में रहकर काफी रोई हूं। मैं टेलीविजन में नई थी और एक शो कर रही थी, मुझे यह भी याद नहीं है कि वह शो क्या था और मैं बहुत बीमार थी। ईपी मुझे हर रोज सुबह 7.30 की शिफ्ट देता था और मैं अनुरोध करती रहती थी, उससे कहती रहती थी कि मुझे सुबह 10.30 की शिफ्ट दे हालांकि, उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे दिए गए समय पर आना होगा, नहीं तो वे मुझे शो से बाहर निकाल देंगे।”

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

अल्सर होने के कारण क्या हैं

अंबिकाकई लोगों की यह धारणा है कि अल्सर केवल...

हृदय-रोग में घरेलू उपचार

सुदर्शन भाटियाहृदय रोग न हो, हो गया है तो...

फर्स्ट-एड में बन सकते हैं फर्स्ट क्लास

नीतू निगमअधूरा ज्ञान कभी कभी ज्ञान न होने से...
spot_imgspot_img