Friday, May 9, 2025
- Advertisement -

डिप्रेशन में चल रहे रिटायर्ड जज लापता

  • गंगनहर में कूदने की आशंका, गंगनहर पटरी पर दो दिन से खड़ी थी रविकुमार मल्होत्रा की कार
  • रिटायर्ड जज की तलाश में गंगनहर में गोताखोर उतरे, चला तलाशी अभियान

जनवाणी संवाददाता |

जानी खुर्द: शहर के एक नामी रिटायर्ड जज रवि कुमार मल्होत्रा संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुवार की शाम से अचानक लापता हो गए। उनके भोलाझाल गंगनहर में कूदकर जान देने की आशंका जतायी जा रही है। दरअसल, उनकी कार गंगनहर की पटरी के समीप खड़ी मिली है। पीएसी के गोताखोर उनकी तलाश में लगे हुए हैं। जानीखुर्द थाना क्षेत्र के भोला झाल पर शुक्रवार को एक कार खड़ी मिली।

पुलिस ने पहले तो समझ कि कार में सवार शख्स शायद भोला में किसी के यह रिश्तेदार आये होंगे या गंगनहर में नहा रहे होंगे, इसके चलते पुलिस ने पहले तो कार को इग्नोर किया, लेकिन काफी समय बीतने पर कार को खोलकर देखा तो कार में एक पर्स व मोबाइल मिला। मोबाइल व पर्स से मिली जानकारी के आधार पर सम्पर्क किया गया तो पता चला कि गुरुवार देर शाम से एक किशोर न्यायालय के रिटायर्ड जज रवि कुमार मल्होत्रा पुत्र मुरारीलाल मल्होत्रा निवासी मधुबन कालोनी रेलवे रोड थाना क्षेत्र के रहने वाले देर शाम से गायब चल रहे हैं।

भोला में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किये तो रिटायर्ड जज गुरुवार की देर शाम भोला झाल पर पहुंचे थे। भोला झाल चौकी के सामने कार खड़ी कर गंगनहर की ओर चले गए। आशंका जताई जा रही है कि रिटायर्ड जज रविकुमार मल्होत्रा गंगनहर में कूदे हैं। जानी थाना पुलिस ने रिटायर्ड जज के परिजनों को सूचना भेजकर भोला झाल पर बुलाया। परिजनों ने बताया कि वह करीब एक वर्ष से डिप्रेशन के शिकार थे।

जानी थाना पुलिस ने पीएसी के गोताखोरों को बुलाकर रिटायर्ड जज रविकुमार मल्होत्रा की तलाश में गंगनहर में सर्च अभियान चलाया, लेकिन देर शाम तक पता नहीं चला था। परिजन भी पीएसी के गोताखोरों की मदद से तलाश करने के लिए लगे हुए हैं। नहर में कांबिंग की जा रही है।

सदर में बल्ली से लटका मिला किशोरी का शव

मेरठ: सदर बाजार थाना क्षेत्र के वेस्ट एंड रोड पर दीवान पब्लिक स्कूल के पीछे बंगला नंबर-217 के आहते में रहने वाले एक युवती का शव शुक्रवार की शाम को घर पीछे की तरफ बल्ली पर लटका मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, दूसरी ओर मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
बंगला-217 में कई अन्य परिवारों के साथ दीपक का परिवार भी रहता है। उनकी पत्नी सुमन व मां उर्मिला घरों में चौंका बर्तन करती हैं।

दीपक के एक बेटा अमन व बड़ी बेटी 12 वर्षीया वंशिका है। शुक्रवार की शाम को दीपक घर में सोए हुए थे। उसकी बेटी वंशिका व बेटा अमन घर के बाहर खेल रहे थे। कुछ देर बाहर अमन घर के भीतर आ गया। जब काफी देर तक उसकी बहन नहीं आयी तो वह देखने के लिए बाहर गया, उसने देखा कि घर के पीछे जहां उसके चाचा रवि रहते हैं, वहां लगी बल्ली से वंशिका लटकी हुई है। उसके पैर से खून बह रहा है। उसने कई आवाजें लगाई, लेकिन जब उत्तर नहीं मिला तो वह दौड़कर दीपक के पास गया और बताया कि दीदी बल्ली पर लटक रही है। उतर नहीं रही है। दीपक नींद से उठकर तेजी से बाहर की ओर आया।

उसने देखा कि वंशिका के गले में प्लास्टिक की रस्सी पड़ी है और शव बल्ली से लटका हुआ है, लेकिन उसके पैर न केवल जमीन से छू रहे हैं, बल्कि मुड़ हुए भी हैं। वंशिका की मौत की खबर मिलते ही कोठी में हरने वाले तमाम परिवार जमा हो गए। सूचना पर सदर बाजार पुलिस भी वहां पर पहुंच गयी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घटना को लेकर पिता ने तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने इसे आत्महत्या की घटना बताया है।

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत

कंकरखेड़ा: थाना क्षेत्र की रोहटा रोड स्थित एक कालोनी निवासी युवक कुणाल ने गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया। जहरीले पदार्थ के सेवन से कुछ देर बाद युवक की हालत बिगड़ने लगी। युवक की हालत खराब देख परिजनों के होश उड़ गए। परिजन आनन-फानन में युवक को लेकर पास के अस्पताल में पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

गर्मी से बेहोश अज्ञात की उपचार के दौरान मौत!

सरूरपुर: सरधना-बिनौली रोड पर करनावल गेट के पास बीते गुरुवार को बेहोशी की हालत में मिले सुरेश नाम के एक व्यक्ति की शुक्रवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। दारोगा मनीष राणा ने बताया कि गुरुवार को करनावल गेट के पास एक 55 वर्षीय व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ मिला था। उन्होंने बताया कि संभवत गर्मी के कारण व बेहोश हो गया होगा। जिसे पुलिस ने उठाकर सीएचसी में भर्ती कराया था।

जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए बाद में मेडिकल कॉलेज मेरठ भर्ती कराया गया था। दारोगा मनीष राणा ने बताया कि शुक्रवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दारोगा ने बताया कि मृतक के हाथ पर सुरेश लिखा हुआ है और उसके पास कोई कागज नहीं मिला। जिस कारण इसकी पुख्ता पते की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि शव को मोर्चरी पर शिनाख्त के लिए रखा गया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: बडसू के ग्रामीणों को मिला वित्तीय साक्षरता का पाठ

जनवाणी संवाददाता मुजफ्फरनगर: खतौली ब्लॉक के ग्राम बडसू में क्रिसिल...

IDBI Jobs: आईडीबीआई बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

31 जुलाई तक टला मालेगांव बम धमाके का फैसला, एनआईए की विशेष अदालत ने बताई वजह

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Pradosh Vrat 2025: मई का पहला प्रदोष व्रत कल, जानें पूजा विधि और भगवान शिव की आरती

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img