Saturday, July 5, 2025
- Advertisement -

कमरानवाबान में दूषित पानी से दर्जनों लोग बीमार

  • मामले की जांच को पहुंचे सीएमओ और सीडीओ
  • टंकी की पाइप लाइन की कराई जा रही गहनता से जांच
  • इलाज के लिए बस्ती में लगाया स्वास्थ्य कैंप, शाम को डीएम ने सीएचसी पर ली जानकारी

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: नगर के एक मोहल्ले में दर्जनों लोग उल्टी-दस्त का शिकार हो रहे हैं। बीमारों में अधिकांश संख्या बच्चों की है। बस्ती के लोगों का कहना है कि दूषित पानी पीने के कारण बीमारी फैल रही है। बस्ती में बिछी टंकी की पाइप लाइन से लंबे समय से दूषित पानी आ रहा है। बस्ती में फैल रही बीमारी के कारण लोगों में दहशत बनी हुई है। सोमवार को सीडीओ नूपुर गोयल व सीएमओ बस्ती में मामले की जांच करने पहुंचे।

अधिकारियों ने पाइप लाइन का जायजा लेते हुए बस्ती के लोगों से बता की। फिलहाल टंकी की सप्लाई बंद कर दी गई है। पेयजल के लिए नगर पालिका द्वारा टैंकर लगाए गए हैं। वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाकर मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। शाम को डीएम दीपक मीणा ने सीएचसी पहुंच कर हालात का जायजा लिया।

कमरानवाबान मोहल्ले के लोगों का कहना है कि बस्ती में टंकी की पाइप लाइन से दूषित पानी आ रहा है। लंबे समय से यह समस्या बनी हुई है। पानी काला है और उसमें बदबू आ रही है। दूषित पानी पीने से लोग बीमार हो रहा हैं। लोगों को उल्टी-दस्त की समस्या हो रही है। अब तक करीब 30 से अधिक लोग बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। जिनमें से अधिकांश बच्चें हैं। बस्ती में फैल रही बीमारी से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। मामले में सोमवार को सीडीओ नूपुर गोयल, सीएमओ डा. अशोक कटारिया, जल निगम के एक्सईएन मोहित कुमार मामले की जांच करने पहुंचे। उन्होंने लाइन का जायजा लेते हुए लोगों से बात कही। लोगों ने बताया कि नगर पालिका में कई दिन पहले शिकायत की थी,

लेकिन अब जाकर सुनवाई हुई है जब दर्जनों लोग बीमार हो गए हैं। सीडीओ ने टंकी की सप्लाई को बंद करा दिया। फिलहाल बस्ती में पेयजल के लिए टैंकर लगाए गए हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बस्ती में कैंप लगाकर मरीजों का उपचार किया जा रहा है। कैंप में पहले दिन 74 से अधिक मरीज पहुंचे। जिनमें से 12 मरीजों के स्टूल सैंपल जांच के लिए भेजे गए। वहीं देर शाम डीएम दीपक मीणा ने सीएचसी पहुंच कर अधिकारियों के साथ की मीटिंग करके हालात का जायजा लिया। साथ ही जल्द स्थिति नियंत्रण करने को कहा। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी डा. संदीप गौतम का कहना है कि दूषित पानी के सेवन से लोग बीमार हो रहे हैं। बस्ती में कैंप लगाकर मरीजों का इलाज कराया जा रहा है।

ये लोग हुए बीमार

बस्ती में पलक, रिया, फिजा, आसिफ, निजाम, अंजुम, उजेफा, अलिश्बा, अदीब, माहिब, अम्मार, इकरा, फिरोज, इबना, मुकद्दस, कैफ, अजीम, सलमान, शबाना, शिफा आदि दर्जनों लोग बीमारी की चपेट में हैं। जिनमें समीना व रिहान की हालत अधिक खराब होने पर सीएचसी में भर्ती कराया गया।

टंकी से आ रहा काला पानी

लोगों ने बताया कि टंकी की पाइप लाइन से बदबू वाला काला पानी आ रहा है। लोगों की मानें तो लाइन कहीं से लीकेज है। जिसमें नाली का पानी पहुंच रहा है। फिलहाल सीडीओ ने सबमर्सिबल को भीब ंद करा दिया है। जो नियम विरुध्द सड़क के बीच में लगा हुआ था।

मंडी चमारान जैसे न हो जाएं हालात

करीब एक साल पहले मंडी चमारान मोहल्ले में भी यही हाल हुआ था। दूषित पानी ने कई लोगों की जान ले ली थी और सैकड़ों लोग उल्टी दस्त के शिकार हो गए थे। बस्ती की हालत से लोगों को मंडी चमारान वाला मंजर याद आ रहा है। बस्ती के लोगों में दहशत बनी हुई है।

कमरानवाबान मोहल्ले में दूषित पानी के सेवन से लोगों के बीमार होने का मामला सामने आया है। कैंप लगाकर मरीजों का इलाज कराया जा रहा है। टंकी की लाइन की जांच की जा रही है। साथ ही पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। लोगों को पानी को उबालकर पीने की सलाह दी गई है। सबमर्सिबल के लिए नया बोरिंग कराया जाएगा। -दीपक मीणा, डीएम।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Kawad Yatra 2025: कांवड़ यात्रा शुरू करने से पहले जान लें ये जरूरी नियम और लिस्ट

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Flashes: इंस्टाग्राम को टक्कर देने आ गया Flashes एप, जानें क्यों है ये खास

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Priyanka Chopra: एक्शन मोड में प्रियंका चोपड़ा, बीटीएस वीडियो में एक किक से उड़ाया दरवाजा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Salman Khan: सलमान की मिडनाइट पोस्ट ने बढ़ाया सस्पेंस, बैकग्राउंड की चीज ने मचा दी हलचल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img