- चोरी की नहीं तो फिर कैसी है यह गाड़ी, जो बच्चों को स्कूल ला और ले जा रही
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: जनवाणी टीम को सोफिया स्कूल के ग्राउंड जीरो पर कई ऐसी भी गाड़ियां मिली, जिनका ना तो परमिट था और ना ही बीमा और प्रदूषण सर्टिफिकेट होने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता और तो और एक गाड़ी ऐसी भी मिली जिसकी नंबर प्लेट भी अजीबो गरीब थी। इसकी नंबर प्लेट बता रही थी कि जिस गाड़ी पर यह नंबर प्लेट लगी है, वैसी नंबर प्लेट इस प्रकार की गाड़ियों की कभी होती नहीं है।
रोड पर दौड़ रही बच्चों को लाने ले जाने वाली गाड़ियों के पीछे आरटीओ प्रवर्तन दल के भ्रष्टाचार के खेल को मजबूती से उजागर करने के लिए संवाददाता ने पड़ताल कर ऐसी गाड़ियों का ब्योरा जुटाया है, जिनके पास न तो परमिट था और ना ही जिनका इंश्योरेंस था और तो और कुछ तो पेपरों में भी खत्म यानि एक्सपायर हो चुकी हैं। ऐसी भी गाड़ियां दो हजार से पांच हजार रुपये टोकन के बूते पर सड़कों पर दौड़ रही हैं। इन अवैध गाड़ियों में बस एक बात कॉमन थी कि बच्चों को भूसे की तरह ठूंसा हुआ था।
मसलन जो वैन आठ सीटर है उसमें 13 बच्चे ठूंसे हुए थे। जिस हाल में ये अवैध वैन बच्चों को स्कूल से लाने ले जाने का काम कर रही है उससे बगैर किसी लाग लपेट के यही कहा जा सकता है कि इसके लिए पूरी तरह से सिर्फ और सिर्फ पीटीओ जिम्मेदार हैं। ऐसी गाड़ी जनवाणी की टीम को दिख जाती हैं, लेकिन आरटीओ आफिस की पीटीओ व प्रवर्तन दल की दूसरे लोगों को इसलिए नजर नहीं आती क्योंकि दो हजार महीने वाला टोकन जो हासिल किया हुआ है। तभी तो कहते हैं कि पैसा बोलता है।
कारगुजारी की एक बानगी
- यूपी-14-एटी-3980
- यह गाड़ी स्कूल के नाम रजिस्टर्ड है। इसका रजिस्ट्रेशन 3 जुलाई 2023 को खत्म हो गया। पीयूसी 31 अक्टूबर-2023, परमिट 31 जुलाई 2023 और फिटनेस 23 जुलाई 2023 को खत्म।
- यूपी-14-सीटी-4640
- यह गाड़ी स्कूल के नाम रजिस्टर्ड है। इसका रजिस्ट्रेशन 7 अक्टूबर 2011 , इसके अलावा इंश्योरेंस 20 सितंबर-2022, पीयूसी 16 अगस्त 2024, परमिट 30 मार्च 2022 को खत्म।
- यूपी-16-टी-4418
- स्कूल के नाम रजिस्ट्रेशन 28 अगस्त 2009, इंश्योरेंस 13 नवंबर 2023 को खत्म, पीयूसी-6 अगस्त-2023 को खत्म, परमिट 30 अगस्त 2024 को खत्म, फिटनेस 8 मार्च 2023 को खत्म।
- यूपी-17-टी-2999
- प्राइवेट वाहन का व्यवसायिक प्रयोग रजिस्ट्रेशन 3 दिसंबर 2010, इंश्योरेंस 23 नवंबर 2020, पीयूसी 22 मई 2020 व फिटनेस 15 दिसंबर 2020 को खत्म।
- यूपी-78-टीसी-8484
- स्कूल के नाम रजिस्ट्रेशन 29 सितंबर 2015, इंश्योरेंस 7 जुलाई 2023 पीयूसी 12 जनवरी 2023 व फिटनेस 14 जुलाई 2024 को खत्म।
- यूपी-60-931
- ना तो किसी के नाम रजिस्टर्ड, ना इंश्योरेंस, ना पीयूसी, ना परमिट और ना ही फिटेनस