Friday, January 10, 2025
- Advertisement -

भाकियू के विरोध और एमडी की मनाही के बाद भी रात में पावर विजिलेंस के छापे

  • भावनपुर के गांव मुबारिकपुर में महिलाओं से छेड़खानी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने विजिलेंस की टीम को घेर लिया

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: भाकियू के प्रबल विरोध व एमडी की फटकार के बाद भी पावर विजिलेंस के रात में छापों की कार्रवाई थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे ही एक मामले में भावनपुर के गांव मुबारिकपुर में महिलाओं से छेड़खानी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने विजिलेंस की टीम को घेर लिया। वहां ज़मकर हंगामा हुआ। विगत दिनों मुबारिकपुर निवासी कृष्णपाल के घर पर सुबह चार बजे विजिलेंस टीम पहुंची। घरों के दरवाजे खटखटाने को लेकर गांव के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया। जिसके चलते ग्रामीणों ने विजिलेंस टीम का पुरजोर विरोध करते हुए हंगामा कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने टीम के विरोध की वीडियो बनाकर वायरल कर दी।

गांव मुबारिकपुर प्रधान सीमा पत्नी गुड्डू ने बताया कि शनिवार अलसुबह करीब तीन बजे सात लोग गाड़ी से गांव आए और ग्रामीणों के घरों की दीवार फांदकर छत के रास्ते से घरों में घुस गए। जिस पर महिलाओं ने शोर मचाते हुए हंगामा कर दिया। वहीं, महिलाओं की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। ग्रामीणों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए विजिलेंस की टीम ने स्वयं को बचाते हुए विद्युत चेकिंग करना बताया। वहीं, ग्रामीणों की विजिलेंस टीम के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई। जिसके चलते ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए टीम को बैरंग लौटना पड़ा।

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

परतापुर: थाना क्षेत्र के इंद्रापुरम कालोनी में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक किराए के मकान में रह रहा था। रविवार को अचानक तबीयत खराब होने के कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना देने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोेस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है।

मूलरूप से आजमगढ़ निवासी विजय (32) पुत्र दूधनाथ इंद्रापुरम कालोनी में पिछले चार महीनों से रमेश के मकान में किराए पर रह रहा था। पुलिस के अनुसार रविवार सुबह को विजय की अचानक तबीयत खराब हो गई। विजय की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और हालत गंभीर देखते रमेश ने एंबुलेंस बुलाकर उसको जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां उपचार के दौरान विजय की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं, इस संबंध में परतापुर इंस्पेक्टर सुभाष गौतम ने बताया कि विजय परतापुर की एक फैक्ट्री में मजदूरी करता था। रविवार सुबह उसकी हालत बिगड़ने पर कमरे से जोर-जोर की आवाज आने पर पड़ोसियों ने उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा।

चालक को आई नींद की झपकी, कैंटर पलटा

परतापुर: दिल्ली रोड स्थित मेट्रो साउथ स्टेशन के निकट रविवार तड़के गाजियाबाद से मेरठ आ रहा तेज रफ्तार कैंटर चालक को नींद की झपकी आने पर कैंटर अनियंत्रित होकर रैलिंग से टकराकर पलट गया। जिससे रद्दी सड़क पर बिखर गई। इस दौरान हाइवे पर जाम की स्थिति बन गई। जाम की सूचना पर पहुंची परतापुर पुलिस ने रूट डायवर्जन करा दिया। रविवार सुबह जाम की सूचना पर टैÑफिक पुलिस ने क्रेन मंगाकर कैंटर को साइड में कराकर यातायात सुचारु कराया। परतापुुर इंस्पेक्टर सुभाष गौतम ने बताया कि कैंटर चालक उमेश निवासी गुदड़ी बाजार को गंभीर हालत में उपचार के लिए सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां चालक की हालत खतरे से बाहर है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rasha Thandani: क्या राशा थडानी कर रही है इस क्रिकेटर को डेट? क्यो जुड़ा अभिनेत्री का नाम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Latest Job: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने इन पदों पर निकाली भर्ती, यहां जाने कैसे करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट में आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img