Sunday, December 29, 2024
- Advertisement -

राज्यमंत्री आवास के सामने सांड के हमले से बुजुर्ग लहूलुहान

  • सिर में लगी चोट और आंत आई बाहर, बुजुर्ग को हवा में उछालकर पटका
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वीडियो

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: राजेंद्रपुरम स्थित जल शक्ति मंत्री दिनेश खटीक के आवास के बाहर एक बुजुर्ग पर सांड ने हमला कर दिया। अपने सींगों को पेट में घुसाकर हवा में उछालकर नीचे पटक दिया। बुजुर्ग के सिर में चोट आई और आंत भी बाहर आ गई। आसपास के लोगों ने घायल बुजुर्ग को निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां आॅपरेशन के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया है। हमले का यह वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

गंगानगर बी ब्लॉक में रहने वाले प्रमोद अवंतिका का राजेंद्रपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स का शोरूम है। प्रमोद के पिता कृपाल सिंह (85) शाम के समय बेटे के शोरूम पर टहलते हुए जा रहे थे। जब वह राज्यमंत्री दिनेश खटीक के आवास के बाहर पहुंचे तो वहां सड़क किनारे चारा खा रहे एक सांड ने उनपर हमला कर दिया। सांड ने सींगों से कृपाल सिंह को ऊपर उठा लिया और हवा में उछालते हुए नीचे पटक दिया। इसमें उन्हें गंभीर चोट लगी।

इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने भागकर बुजुर्ग की जान बचाई और सांड को खदेड़ दिया। साथ ही लहूलुहान हालत में कृपाल सिंह को गढ़ रोड स्थित एक अस्पताल में ले जाया गया और उनके बेटे प्रमोद को भी सूचना दी गई। यहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए उनका आॅपरेशन किया। जिसके बाद उन्हें आईसीयू में रखा गया। फिलहाल उनका उपचार चल रहा है।

परिजनों का कहना है कि अब हालत में काफी सुधार है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग अपने साथ छड़ी लेकर चल रहे थे। ऐसे में सांड को छड़ी से खतरा महसूस हुआ और उसने हमला बोल दिया। उधर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही नगर निगम के अधिकारी भी जाग गए, उनके निर्देश पर तुरंत ही पहुंचे कर्मचारी सांड को वहां से ले गए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सोफिया हाई स्कूल परतापुर में पुरातन छात्रों का मिलन सम्मेलन आयोजित

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शनिवार को सोफिया हाई स्कूल...

Varun Dhawan: ‘बेबी जॉन’ के कलेक्शन की चिंता छोड़, परिवार संग छुट्टियां मनाने निकले वरुण धवण

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img