Saturday, January 11, 2025
- Advertisement -

चेतावनी: ठेले नहीं लगे तो आत्महत्या कर लेंगे

  • घर में खाने को नहीं, लेकिन मजबूरी में बैठे धरने पर

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बागपत रोड स्थित कान्हा प्लाजा के व्यापारियों और फल विक्रेताओं के बीच चल रहे विवाद को 9 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया। शनिवार को अधिकारियों ने व्यापारियों और ठेले वालों को समझाया, लेकिन दोनों पक्षों का आपस में समझौता नहीं हो सका। अब ठेले वालों ने प्रशासन को चेताया है कि अगर उनके 15 ठेले लगने की जगह तय नहीं की गयी तो वे आत्महत्या कर लेंगे। व्यापारियों का कहना है कि हम अपने कांप्लेक्स के बाहर 6 ठेले लगाने की बात से सहमत हैं। वहीं, ठेले वालों का कहना है कि 10 से 15 ठेले लगाएंगे नहीं तो अपनी जगह से नहीं उठाएंगे।

बागपत रोड स्थित कान्हा प्लाजा के व्यापारियों और कांप्लेक्स के बाहर फल विक्रेताओं के विवाद को 9 दिन पूरे हो चुके हैं। दोनों पक्ष अपनी बात पर अड़े हुए हैं और धरने पर बैठे हैं। व्यापारियों का कहना है कि काम्प्लेक्स के बाहर 6 ठेले लगाने की अनुमति हम दे रहे हैं। इससे ज्यादा ठेले हम नहीं लगने देंगे। व्यापारियों का कहना है कि यदि मामला नहीं सुलझा तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे। नो दिन से मार्केट बंद होने के कारण लाखों का नुकसान हम व्यापारियों को झेलना पड़ रहा है।

वहीं, दूसरी ओर धरने पर बैठे ठेले वालों का कहना है कि हम 15 परिवार कांप्लेक्स बनने से पहले यहां पर फलों के ठेले लगाते आ रहे हैं। यदि हमें यहां से भगाया जाएगा तो हम आत्महत्या कर लेंगे। हम लोग ठेला लगाकर अपने बच्चों का लालन पोषण कर रहे हैं। यदि हमारी रोजी-रोटी ही हमसे छीन ली जाएगी तो हम जीते जी मर जाएंगे।

लाखों में तैयार विशाल भवन आज तक नहीं हुआ आबाद

सरधना: नगर में यहां लाखों में तैयार बिल्डिंग को इस्तेमाल किए बिना ही खंडहर बनने को छोड़ दिया जाता है। सरधना के जुल्हैड़ा रोड पर मोटी रकम खर्च करके बना किसान सेवा सहकारी समिति का भवन आज तक आबाद नहीं हो सका है। सहकारी समिति के अधिकारी आदतों के मुताबिक क्षतिग्रस्त पुराने भवन में ही अपना काम चला रहे हैं। जान जोखिम में डालना मंजूर है,

मगर नए भवन में जाना उन्हें गवारा नहीं है। ऐसे में विशाल भवन समिति के बजाए असामाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है। हालत यह है कि देखरेख के अभाव में भवन पूरी तरह खंडहर में तब्दील हो चुका है। चोर खिड़की दरवाजे उखाड़ कर ले गए। आसपास के लोगों ने गोबर डालकर अतिक्रमण कर लिया है।

सरधना में बिनौली रोड घनश्याम मण्डी परिसर में किसान सेवा सहकारी समिति का दफ्तर है। यह भवन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुका है। इस समस्या को देखते हुए सरकार द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत जुल्हैड़ा रोड पर सहकारी समिति के लिए नए भवन का निर्माण कराया था। करीब सात वर्ष पूर्व बने इस भवन के निर्माण में 20.67 लाख रुपये की लागत आई थी। भवन बनने के बाद कार्य दाई संस्था द्वारा समिति को हैंडओवर भी कर दिया गया।

मगर आज तक यह भवन आबाद नहीं हो सका है। समिति के पदाधिकारियों ने इस भवन में शिफ्ट होना गंवारा नहीं समझा। बस पुरानी आदतों के साथ क्षतिग्रस्त भवन में परेशानियों के साथ काम करने में लगे हुए हैं। जान जोखिम में डालकर पुराने भवन में काम करना मंजूर है, मगर नए भवन में सिफ्ट होना पसंद नहीं है। अधिकारियों की मनमानी के चलते किसान इसी भवन में आने को मजबूर हैं।

वहीं, देखरेख के अभाव में नया भवन पूरी तरह खंडहर में तब्दील हो चुका है। परिसर में झाड़-फूंस उग आई हैं। चोर भवन के खिड़की दरवाजे तक उखाड़ कर ले गए हैं। फिलहाल यह भवन असामाजिक तत्वों की शरण गाह बना हुआ है। यदि अधिकारी इस भवन में शिफ्ट हो जाएं तो उन्हें परेशानियों से निजात तो मिल ही जाएगी। साथ ही इस भवन का सही उपयोग हो सकेगा। मगर अफसोस अधिकारी अपनी मनमानी चला रहे हैं।

असामाजिक तत्वों का बसेरा

भवन असामाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है। यहां असामाजिक तत्व कभी भी आते हैं और जाम छलकाते हैं। परिसर में चारों ओर शराब की बोतल व पैकेट पड़े हैं। जंगल के बीच होने के कारण यहां किसी को पता भी नहीं चलता है।

गोबर डालकर किया अतिक्रमण

परिसर में आसपास के लोगों ने गोबर का ढेर लगाकर अतिक्रमण कर लिया है। यहां गोबर से उपले बनाते और चारों ओर उसका ढेर लगा देते। इसके अलावा परिसर में चारों ओर झाड़ फूंस उग गई हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

एमपीएस ग्रुप के अध्यक्ष ताराचंद शास्त्री का निधन, लोकसभा का लड़ चुके थे चुनाव

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शुक्रवार की सुबह मेरठ पब्लिक...

TRP List: टीआरपी लिस्ट में इन शोज ने बनाई टॉप 5 में जगह, अनुपमा की डूबी नैया

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आका हार्दिक स्वागत...

Mahakumbh 2025: कब है महाकुंभ 2025 का पहला शाही स्नान,यहां जाने..

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img