Friday, July 4, 2025
- Advertisement -

100 करोड़ की जमीन ठिकाने लगाने का आरोप

  • शिया वक्फ बोर्ड की टीम पहुंची जांच को भावनपुर

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लखनऊ शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के निरीक्षक जिल्ले हसन अब्दुल्लापुर और मुंडाली पहुंचे। उन्होंने वक्फ बोर्ड की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे के बारे में जानकारी ली। रिपोर्ट तैयार कर लखनऊ अपने साथ ले गए। शिकायतकर्ता वक्फ मुतवल्ली आलम नकवी ने लखनऊ शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड को एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें उनके द्वारा बताया गया था अब्दुल्लापुर में स्थित वक्फ संख्या-2115 जोकि एक बहुत बड़ा वक्फ जिस को कुछ लोगों ने फर्जी तरीके से भेज दिया गया।

शिकायतकर्ता वक्फ मुतवल्ली आलम नकवी ने बताया कि वक्फ नंबर-2115 उनके वक्फ के अधीन आता है। जिसको त्रिलोक राम आहुजा, इन्द्रसेन आहुजा, राहुल आहुजा इन सभी लोगों ने मिलकर इस वक्फ की जमीन को ग्रीन टॉप रियल एस्टेट नई दिल्ली के नाम कर दिया। जबकि ये जमीन शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड की जमीन है और उनके वक्फ के अधीन आती है उन्होंने ये भी बताया कि इस जमीन की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये से अधिक है और ये जमीन अब्दुल्लापुर में स्थित है। वहीं, दूसरी ओर जमीन भी अब्दुल्लापुर में ही स्थित है।

जिसको चांद पत्नी ताहिर ने फर्जी तरीके से बैनामा कर भेच दिया और अब्दुल्लापुर में वक्फ संख्या 2554 को भी मेरठ मोहनपुरी के रहने वाले रविशंकर ने भी बेच दिया इन सभी शिकायतों को लेकर वक्फ मुतवल्ली ने शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ चेयरमैन अली जैदी के समक्ष रखा था। इस पूरे मामले का संज्ञान लेने के बाद चेयरमैन अली जैदी ने वक्फ बोर्ड के निरीक्षण जिल्ले हसन को मेरठ भेजा और पूरे मामले की जानकारी करने को कहा।

वहीं इस पूरे मामले में वक्फ निरीक्षक जिल्ले हसन का कहना है कि पूरे मामले की जांच पड़ताल कर ली गई है और एक रिपोर्ट तैयार की गई है। आगे की कार्रवाई वक्फ बोर्ड चेयरमैन द्वारा की जाएगी और जो जिन लोगों ने भी वक्फ की संपत्ति पर अवैध रूप से कब्जा किया है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वाड टीम ने चलाया चेकिंग अभियान

दौराला: दशहरा पर्व को लेकर बृहस्पतिवार को शिव मंदिर रेलवे स्टेशन पर बम निरोधक दस्ते व डॉक स्क्वाड ने पुतला दहन स्थल की जांच की। टीम में अशोक शर्मा, अश्विनी, कंवरपाल, राजीव कुमार, नीरज बृहस्पतिवार को थाना दौराला पुलिस के साथ शिव मंदिर रेलवे स्टेशन पर पुतला दहन स्थल पर पहुंचे। बम निरोधक दस्ते ने मैदान व रेलवे स्टेशन की जांच की। इस दौरान डॉग स्क्वाड के जरिए भी जांच की गई। टीम ने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे या कोई असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने का प्रयास करें तो तत्काल पुलिस को सूचना दे।

दोस्तों ने दिया था ट्रेन के आगे धक्का, गिरफ्तार

मेरठ: लिसाड़ी गांव के पास रेलवे ट्रैक के पास दो दोस्तों इंतजार व भुरन ने ही खालिद की ट्रेन के आगे धक्का देकर हत्या की थी। आरोपियों का शराब पार्टी करने के बाद झगड़ा हुआ था। पुलिस ने खालिद की पत्नी मुस्कान की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। शौकीन गार्डन निवासी खालिद (22) चार दिन पहले संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। इसके बाद से परिवार के लोग खालिद की तलाश में जुटे थे।

मंगलवार सुबह राहगीरों ने लिसाड़ी गांव में रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में एक युवक की सड़ी-गली लाश पड़ी देखी। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने मृतक की पहचान खालिद के रूप में की थी। परिजनों ने खालिद के दो दोस्त इंतजार भूरन के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसमें आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पहले ट्रैक के पास शराब पी थी।

इस दौरान दोनों आरोपियों का किसी बात पर खालिद से झगड़ा हो गया। आरोपियों ने खालिद को ट्रेन के आगे धक्का दिया। ट्रेन ने खालिद को झाड़ियों में फेंक दिया। इसके बाद आरोपियों ने जेल जाने के डर से किसी को भी घटना की जानकारी नहीं दी। एसएसपी डा. विपिन ताडा का कहना है कि दोनों दोस्तों ने शराब पीकर हुए झगड़े में खालिद को ट्रेन के आगे धक्का दिया था। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Kawad Yatra 2025: कांवड़ यात्रा शुरू करने से पहले जान लें ये जरूरी नियम और लिस्ट

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Flashes: इंस्टाग्राम को टक्कर देने आ गया Flashes एप, जानें क्यों है ये खास

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Priyanka Chopra: एक्शन मोड में प्रियंका चोपड़ा, बीटीएस वीडियो में एक किक से उड़ाया दरवाजा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Salman Khan: सलमान की मिडनाइट पोस्ट ने बढ़ाया सस्पेंस, बैकग्राउंड की चीज ने मचा दी हलचल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img