- हाइवे पुलिस चौकी से 100 मीटर की दूरी पर नकाबपोश बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, मचा हड़कंप
- घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे एसएसपी, एसपी सिटी चार टीमों का किया गठन
जनवाणी संवाददाता |
कंकरखेड़ा: दिल्ली-देहरादून हाइवे पर बुधवार दोपहर बाइक पर सवार तीन नकाब पोश बदमाशों ने चड्ढा ग्रुप की शराब कंपनी के कलेक्शन एजेंट से हथियार के बल पर पांच लाख रुपये लूट लिये। घटना को अंजाम देकर बदमाश आराम से फरार हो गए। घटनास्थल से हाइवे की पुलिस चौकी महज 100 मीटर की दूरी पर है। सूचना पर एसएसपी, एसपी सिटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। सीसीटीवी के जरिये बदमाशों की तलाश शुरू की गयी है। घटना के खुलासे के लिए चार टीमोें का गठन किया गया है।
सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव निवासी अंकुर सोम पुत्र गुलाब सोम ने बताया कि वह शराब कंपनी पोंटी चड्ढा ग्रुप में कलेक्शन एजेंट के पद पर है। बुधवार सुबह वह सकौती, दौराला ओर कंकरखेड़ा तक आठ ठेकों पर कलेक्शन इकट्ठा करके अपनी स्पलेंडर बाइक से वापस कम्पनी के आफिस गंगानगर जा रहा था। इसी बीच जब वह कंकरखेड़ा हाइवे चौकी से 100 मीटर दूरी पर खिर्वा फ्लाईओवर से पहले बीयर की दुकान से पैसा इकट्ठा करने के बाद अपनी बाइक लेकर चले, तभी बदमाश इनके पीछे लग गये। काले रंग की एचएफ डीलक्स पर सवार होकर आए नकाबपोश तीन बदमाशों ने पिस्टल के बल पर अंकुर को ओवरटेक करके रोक लिया।
बदमाशों ने पीड़ित को गोली मारने की धमकी नोटों से भरा बैग लूट लिया। घटना को अंजाम देकर बदमाश फ्लाईओवर के नीचे से आराम से फरार हो गए। लूट की सूचना मिलने पर पुलिस के होश उड़ गए। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे तो पीड़ित ने बैग में 16 लाख रुपये कैश बताया। इंस्पेक्टर ने एसएसपी व एसपी सिटी को जानकारी दी। तत्काल एसएससी विपिन घटनास्थल पर पहुंचे। एसपी सिटी भी आ गए और कलेक्शन एजेंट से पूछताछ शुरू की। इस दौरान कंपनी के मैनेजर अनिल शर्मा भी पहुंच गए। उन्होंने बताया कि जिन ठेकों से कैश उठाया है, वह करीब पांच लाख रुपये है, 16 लाख नहीं। बदमाशों की तलाश में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। एसएसपी ने घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया है।
कंकरखेड़ा और टीपीनगर क्षेत्र बना लुटेरों का सेफ जोन
थाना कंकरखेड़ा और टीपीनगर लूट की वारदात अंदाज देने में माहिर बदमाशों के लिए सेफ जोन बनते जा रहे हैं। ऐसा नहीं कि वारदातों का खुलासा नहीं हो रहा है। वारदातें खुल भी रहीं हैं, लेकिन लगातार हो भी रही हैं। यह दोनों ही क्षेत्र ऐसे हैं, जहां पहले लूट की कई वारदातें हुई हैं। कुछ समय पहले प्राइवेट बैंक उज्जीवन के कलेशन एजेंटों से लूट की वारदात हुई। उसमें भी एक बाइक पर तीन बदमाश थे। इसी तरह टीपीनगर क्षेत्र में भोला रोड पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर बिजली के कलेक्शन एजेंट से हुई वारदात में बाइक पर तीन बदमाश रहे।
बिना नंबर प्लेट की बाइक से पार किए दो थाने
बाइक सवार नकाबपोश तीनों बदमाशों ने दौराला, पल्लवपुरम और कंकरखेड़ा थानों को बिना नंबर की बाइक से पार किया, लेकिन पुलिस ने कहीं उन्हें रोकने की जहमत नहीं उठायी। पुलिस हाइवे व आसपास के क्षेत्र में चेकिंग करने का दावा करती है, लेकिन बदमाशों ने पुलिस चेकिंग के सारे दावों की पोल खोल दी। फ्लाईओवर के नीचे से बदमाश भागे। वहां पुलिस कुर्सी पर बैठकर गपशप कर रही थी, लेकिन किसी ने भी बिना नंबर की बाइक को नहीं रोका।
हाइवे पर पुलिस की गश्त की खुली पोल
दिनदहाड़े दुस्साहसिक लूट ने एनएच-58 पर पुलिस गश्त की पोल खोल दी है। इससे पता चलता है कि पुलिस कोई गश्त नहीं करती बल्कि आराम फरमाती रहती है। ढाबों पर पुलिस की गाड़ियों को खड़ा और आराम फरमाते देखा जा सकता है। गश्त से पुलिस को कोई सरोकार नहीं।
मास्क पहने थे बदमाश
एजेंट कैशियर से घटना के दौरान हाइवे के किनारे खड़े कुछ लोगों घटना को अपने सामने हुए देखा हुए देखा जिनमें से एक ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने मास्क पहन रखे थे। तीनों ने कैशियर को ओवरटेक करके रोका और घटना को अंजाम दे दिया।
एक्सिस बैंक के एटीएम को लूटने का प्रयास
दौराला: दौराला-सरधना मार्ग स्थित पर भगवती मार्केट स्थित एक्सीस बैंक के एटीएम पर बुधवार दोपहर एक ठग ने एक मजदूर का एटीएम बदलकर 40 हजार रुपये का चुना लगा दिया। मोबाइल पर आए मैसेज से जानकारी मिलने पर थाने पहुंचे पीड़ित मजदूर ने पुलिस को जानकारी देते हुए तहरीर दी और बैंक जाकर अपना एटीएम बंद कराया। थाना इंचौली के चिंदौड़ी निवासी धर्मपाल सिंह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है।
बुधवार को किसी काम से वह दौराला आया था। धर्मपाल सिंह दौराला के सरधना मार्ग स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से 10 हजार रुपये निकाले लगा। इस दौरान एटीएम केबिन में खड़े एक ठग ने उसका एटीएम बदलकर अलग-अलग जगह पर लगे एटीएम से 40 हजार रुपये निकाल कर मजदूर को चूना लगा दिया। मोबाइल पर 40 हजार रुपये निकलने का मैसेज आने पर बैंक पहुंचे मजदूर ने एटीएम बंद कराते हुए थाने पर तहरीर दी। पुलिस एटीएम पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर ठग की तलाश में जुटी है।