Friday, January 3, 2025
- Advertisement -

जयभीमनगर में फिर से ठांय-ठांय, इलाके में दहशत

  • पुराने विवाद के चलते दबंगों ने की अंधाधुंध फायरिंग, मौके पर भारी पुलिस फोर्स

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: भावनपुर का जयभीम नगर इलाका शनिवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। अचानक एक मकान पर की गई अंधाधुंध फायरिंग से इलाके में भगदड़ मच गयी। दहशत के चलते लोग घरों में जा छिपे। हमलावार देर तक फायरिंग करते रहे। गनिमत यह रही कि गोली किसी को लगी नहीं। फायरिंग से आसपास के इलाके में घंटों अफरा-तफरी मची रही। सूचना पर आनन-फानन में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर मौके से फरार हो गए थे।

बताया गया है कि जयभीमनगर कॉलोनी निवासी गोविंदा पुत्र रामकुमार ने बताया कि एक माह पूर्व उनका किसी बात को लेकर कुछ युवकों से कहासुनी हो गई थीं जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। गोविंदा ने बताया कि शनिवार को वह और उसके पिता रामकुमार घर पर मौजूद थे। इस दौरान अजय पुत्र सोकन्द्र, सोमबीर,अमन बदामी, निशान, हिमांशु, मोनू, गनदा आदि हथियारों से लैस होकर उनके घर पर पहुंचे और फायरिंग करते हुए कैमरे तोड़ डाले और पथराव करके फरार हो गए। बताया जाता है कि फायरिंग करने वाले उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने से नाराज थे। इसको लेकर वह दवाब भी बना रहे थे, लेकिन जब किसी तरह से बात नहीं बनी तो उन्होंने मुकदमे को लेकर शनिवार को गोविंदा के घर पर धावा बोल दिया।

बताया जाता है कि करीब 20 मिनट तक उन्होंने दहशत फैलायी। बाद में धमकी देते व हवा में हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गए। फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फायरिंग की सूचना पर सीओ नवीना शुक्ला व भावनपुर पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से खाली खोखे बरामद किए। आसपास के लोगों से भी घटना को लेकर जानकारी ली। पीड़ित परिवार ने सीओ पूर्व से चल रहे विवाद की भी जानकारी दी। इस घटना के बाद परिवार दहशत में है। पुलिस ने आसपास के घरों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर कब्जे में ले ली है। सीओ नवीना शुक्ला ने बताया कि वारदात करने वालों की धरपकड़ का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है।

कारतूस डला तमंचा दिखाते युवक का फोटो वायरल

किठौर: इंटरनेट मीडिया पर हाथ में कारतूस डला तमंचा लिए एक युवक का फोटो वायरल हो रहा है। जो गुलाबी शर्ट पहने है। युवक किठौर का कायस्थ बड्ढा निवासी वाहिद पुत्र जाहिद बताया गया है। चर्चा है कि पूर्व में भी वाहिद का अवैध असलहों के साथ वीडियो वायरल हुआ था लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की थी। इंस्पेक्टर ब्रजेश पांडेय का कहना है कि युवक का तमंचे सहित फोटो प्राप्त हुआ है। शिनाख्त कराकर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि बड्ढा में रईस और हुरमत पक्ष में विवाद चल रहा है। रंजिशन दोनों एक-दूसरे पर मुकदमें कराने पर तुले हैं। इसलिए इंटरनेट मीडिया पर अवैध असलहों के साथ धड़ल्ले से फोटो प्रसारित किए जा रहे हैं।

ललियाना में रंजिशन फायरिंग, एक घायल

किठौर: ललियाना में रंजिशन कहासुनी के बाद दो पक्षों में फायरिंग हो गई। जिसमें एक युवक टांग में गोली लगने से घायल हो गया। घटना के बाद थाना पहुंचे घायल को पुलिस ने उपचार के लिए भेज दिया। थानाक्षेत्र के ललियाना निवासी मुबारिक उर्फ ढव्वा और जफरयाब में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने को लेकर रंजिश चल रही है। बताया कि शनिवार देर शाम दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद फायरिंग शुरू हो गई। दोनों ओर से हुई छह राउंड फायरिंग में जफरयाब का बेटा पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे उपचार के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर ब्रजेश पांडेय ने बताया कि पिछले दिनों ललियाना की युवती ने जफरयाब पक्ष के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। आज जफरयाब के पुत्र को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। जिसमें जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।

पिता के हत्यारों को आजीवन कारावास

मेरठ: आपरेशन कनविक्शन अभियान के तहत पिता को गोली मारकर मौत के घाट पहुंचाने वाले बेटों को कोर्ट से आजीवन कारावास की सजा हुई। पुलिस का कहना है कि मुकदमे में कड़ी पैरवी के कारण कोर्ट ने सजा सुनाई है। बताया गया किगत तीन जनवरी, 2022 को लवकुश व मोहित ने अपने पिता बारु सिंह निवासी ग्राम मोड़खुर्द थाना बहसूमा की षड्यंत्र कर गोली मारकर हत्या कर दी गयी। जिसमें भूरा उर्फ ज्ञानेन्द्र सिंह ने बहसूमा थाने में मुकदमा दर्ज कराया। आॅपरेशन कनविक्शन अभियान के तहत शनिवार को कोर्ट ने गुणवत्तापूर्ण विवेचना व अभियोजन द्वारा प्रभावी पैरवी के क्रम में लवकुश पुत्र बारु सिंह, मोहित पुत्र लवकुश निवासीगण मोड़खुर्द थाना बहसूमा को आजीवन कारावास से दोष सिद्ध किया गया। इसके साथ 20-20 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मेरठ की बेटी अन्नू रानी और प्रीतिपाल को मिलेगा अर्जुन अवार्ड

भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी और प्रीतिपाल का...

विदेश जाना सस्ता, देश में जाना हुआ महंगा

एयर लाइंस कंपनियों की कारगुजारी से न्यू ईयर...

25 हजारी विशाल वर्मा के घर की कुर्की की तैयारी

82 का नोटिस चस्पा एसआईटी टीम कर रही...

सेंट्रल मार्केट पर छाए संकट के बादल

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत आवास विकास...
spot_imgspot_img