Sunday, January 5, 2025
- Advertisement -

अतिक्रमण हटेगा, जनप्रतिनिधि अपने घर से करेंगे शुरुआत

  • दैनिक जनवाणी के ‘विचार मंथन‘ में जनप्रतिनिधियों ने की सकारात्मक पहल

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: दैनिक जनवाणी के विचार मंथन कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने एक अनोखी पहल शुरू की। अतिक्रमण को लेकर पूछे गए तमाम सवालों के जवाब में उन्होंने एक सकारात्मक पहल का ऐलान करते हुए कहा कि शहर से अतिक्रमण हटेगा और इसकी शुरुआत वे अपने घर और दफ्तर से करेंगे। महानगर के आम जन की वाणी उठाने वाले जनवाणी समाचार पत्र ने रविवार को गॉडविन होटल के सभागार में शहर की समस्याओं को लेकर विचार मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया।

जिसमें सांसद, विधायक, महापौर के साथ जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और समाज के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लेते हुए महानगर की समस्याओं पर संजीदगी से विचार किया। साथ ही शहर के विकास की ऊंची उड़ान देने के लिए अपना योगदान का संकल्प लिया। उन्होंने महानगर की रफ्तार को तेज करने के लिए रिंग रोड के निर्माण, मल्टीलेवल पार्किंग,
फ्लाईओवर, अंडरपास के निर्माण का कार्य प्रगति से अवगत कराया गया। जनप्रतिनिधयों ने मेरठ से हवाई उड़ान शुरू कराने में आ रही अड़चनों को दूर करने का भरोसा दिया।

विचार मंथन में मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से सांसद अरुण गोविल, प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, नगरायुक्त सौरभ गंगवार, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा ने मंच से शिक्षक, शिक्षिकाओं, अधिवक्ताओं, व्यापारिक संगठनों, विभिन्न धार्मिक और समाजसेवी संगठनों के पदाधिकारियों और गृहणियों से सीधा संवाद किया और महानगर की समस्याओं को बेबाकी से उठाया। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने निराकरण के लिए योजनाओं को उनके समक्ष रखा।

लोगों ने भी अपने सुझाव दिए। किसी ने महानगर में अतिक्रमण की समस्या उठाई, तो किसी ने जाम से जिंदगी की रफ्तार पर लग रहे ब्रेक का मुद्दा उठाया। जाम लगने से खड़े होने वाले वाहनों का लाखों रुपये का पेट्रोल, डीजल बर्बाद होने की बात कही गई, वहीं जाम में फंसे वाहनों से वायु और ध्वनि प्रदूषण बढ़ने पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। गहन विचार विमर्श के बाद जनप्रतिनिधियों ने ही जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अपने घर और दफ्तर से
अतिक्रमण हटाने की शुरुआत करने का संकल्प लिया। उन्होंने आम लोगों से भी अपने घर, दुकानों, कारखानों और

दफ्तरों के आगे से अतिक्रमण हटाने की अपील की। लोगों ने एक स्वर में अतिक्रमण हटाने का दृढ़ निश्चय किया। कार्यक्रम में रिंग रोड के निर्माण पर गहन चर्चा की गई, ताकि दूसरे जिलों में जाने वाले भारी और अन्य वाहनों को शहर में आने की जरूरत न पड़े। जनप्रतिनिधियों ने कौन-कौन से रिंग रोड का निर्माण कार्य चल रहा है और उनकी क्या प्रगति है, इसके बारे में जानकारी दी। यह भी खुशखबरी दी कि मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे के अंतिम छोड़ परतापुर से सिवाया टोल प्लाजा तक एलिवेटेड रोड का निर्माण कराने के लिए केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एनएचएआई को डीपीआर बनाने के आदेश जारी कर दिए हैं।

कार्यक्रम में मेरठ में एयरपोर्ट के लिए 30 वर्षांे से तैयार हवाई पट्टी पर हवाई जहाजों की उड़ान शुरू न होने के मुद्दे पर चर्चा हुई। मंत्री, विधायक आदि जनप्रतिनिधियों ने मेरठ से हवाई जहाजों की उड़ान की शुरू होने के आ रही तमाम अड़चनों को दूर करने के लिए हर स्तर पर प्रयास तेज करने का भरोसा दिया। कार्यक्रम में
दैनिक जनवाणी के समूह संपादक यशपाल सिंह और कार्यकारी संपादक दिनेश दिनकर ने आगंतुकों का स्वागत किया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Kiara Advani: कियारा की टीम ने जारी किया हेल्थ अपडेट, इस वजह से बिगड़ी थी तबियत

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Lohri 2025: अगर शादी के बाद आपकी भी है पहली लोहड़ी, तो इन बातों का रखें खास ध्यान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img