Friday, December 27, 2024
- Advertisement -

इंतजार खत्म: आज से शुरू होगा सिंथेटिक ट्रैक का कार्य

  • नौ माह के लंबे इंतजार के बाद बुधवार को कार्यदायी संस्था के इंजीनियर्स ने किया कार्यस्थल का निरीक्षण, ट्रैक के मार्किंग की प्लानिंग

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम को करीब नौ माह के लंबे इंतजार के बाद सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक की सौगात मिलने की कवायद आज से शुरू होगी। शुरुआती चरण में आठ लेन ट्रैक तैयार करने का प्लानिंग कार्यदायी संस्था और निर्माणी कंपनी की है। इधर खेल मैदान पर मौजूदा समय में एथलेटिक्स की प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ियों को कार्य के दौरान अन्य खेल मैदान उपलब्ध कराने पर विभाग विचार कर रहा है।

उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड की इंजीनियर्स की टीम मंगलवार को स्टेडियम के उस हिस्से का मुआयना करने पहुंची जहां पर 400 मीटर का आठ लेन ट्रैक के साथ ही लांग जंप, हाईजंप, शॉटपुट और हैमर थ्रो स्थल बनाये जाने हैं। इंजीनियर कविता चौहान ने बताया कि कार्य का ठेका दिल्ली की सिनकोट कंपनी को दिया गया है। बताया कि मौजूदा ट्रैक समतल है और इस पर कटिंग और फिलिंग आदि कार्य, जोकि अधिक समय लेते हैं, को कराने की जरूरत महसूस नहीं हो रही है। इसके चलते छह माह में सिंथेटिक ट्रैक तैयार होने की भरपूर संभावना है।

इस कारण हुई देरी

इंजीनियर कविता ने कार्य में नौ माह की देरी के विषय में बताया कि यूपी प्रोजेक्ट्स कार्पोरेशन लिमिटेड की टेंडर प्रक्रिया कांट्रेक्ट डालने वाली कंपनियों के न आने से दो बार निरस्त हुई। विभाग द्वारा फरवरी 2024 में निर्माण की कुल लागत आठ करोड़ 56 लाख का आधा चार करोड़ 28 लाख रुपये का भुगतान खेल विभाग द्वारा करा दिया गया था। अब टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। उन्होंनें बताया कि शुरुआती चरण में ट्रैक को तैयार किया जायेगा, जिससे की खिलाड़ियों को परेशानी का सामना न करना पड़े और वह अपना अभ्यास जारी रख सके। इसके बाद अन्य कार्य कराये जायेंगे। मंगलवार से इसके लिये मार्किंग का कार्य कराया जायेगा।

अन्य खेल मैदानों पर अभ्यास करेंगे खिलाड़ी

कार्य के दौरान एथलीट्स को प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिये अन्य मैदानों पर प्रैक्टिस की व्यवस्था कराई जायेगी। निर्माणी संस्था की ओर कहा गया है ट्रैक तैयार करने में कम से कम समय लगाने का प्रयास है, जिससे कि खिलाड़ियों को आगामी वर्ष में होने वाले खेल आयोजनों के लिये भरपूर समय मिल सके।

ये होने हैं कार्य

  • आईएएएफ द्वारा स्वीकृत सिंथेटिक ट्रैक 400 मीटर, 8 लेन
  • ट्रैक के चारों और वॉयर फैंसिंग
  • रोशनी की व्यवस्था
  • हरित क्षेत्र में उद्यान आदि लगाना
  • जलापूर्ति और जल संरक्षण की व्यवस्था
  • इंटरलॉकिंग टाइलिंग

वरुण थापर और धु्रव गुप्ता ने किया क्वालीफाई

मेरठ: एलेक्जेंडर एथलेटिक्स क्लब में आॅल इंडिया स्रूकर टूर्नामेंट के लिये चल रहे क्वालीफाई मुकाबले बुधवार को संपन्न हुए। अंतिम दिन खेले गये क्वार्टर, सेमी और फाइनल मुकाबलों के आधार पर बेस्ट प्रदर्शन करते हुए वरुण थापर ने आॅल इंडिया स्नूकर टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई किया। टूर्नामेंट के दूसरे क्वालीफाई धु्रवा गुप्ता रहे। 16 से 23 नंवबर तक चलने वाले आॅल इंडिया स्नूकर टूर्नामेंट के लिये खेले जा रहे मुकाबलों में अंतिम और तीसरे दिन का पहला मुकाबला आयुष दुग्गल और स्पर्श रस्तोगी के बीच हुआ। 3 फे्र्रम के कड़े मुकाबले में अंको के आधार पर आयुष दुग्गल ने 2 फ्रेम जीतकर अगले दौर में जगह बनाई।

यहां आयुष का मुकाबला हम्मद के साथ हुआ। इस मुकाबले में भी आयुष दुग्गल ने 3 में से 2 फे्रम जीते। अन्य मुकाबले में वरुण थापर कोर्णाक बंसल से 2-1 से जीते और फाइनल में उनका मुकाबला आयुष दुग्गल से हुआ। जिसमें वरुण थापर ने जीत दर्ज कर आॅल इंडिया टूर्नामेंट के लिये स्थान बनाया। टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई करने वाले दूसरे खिलाड़ी धु्रव गुप्ता रहे। टूर्नामेंट के दौरान स्नूकर ख्ोले के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों और क्लब संचालक आनंद अरोड़ा और अंशुल अग्रवाल आदि मौजूद रहे। चीफ मार्कर मनीष शर्मा की भूमिका मनीष शर्मा ने निभाई।

एंगल परफेक्ट बनाने के लिये निरंतर अभ्यास जरूरी

स्नूकर में क्यू से रेड और कलर बॉल्स को हिट करने के दौरान एंगल सेट करना अपने आप में कड़ी चुनौती माना जाता है। चीफ मार्कर मनीष की माने तो जिस साइड से प्लेयर बॉल हिट करने जा रहा है, वहां से ये देखना बेहद जरूरी है कि जिस गेंद का चयन किया गया है। वह क्लीयर है कि नहीं क्यू अगर बॉल को मिस करते हुए सीधे पॉट में चली जाये तो मिसिंग बॉल के बराबर के अंक विरोधी खिलाड़ी के खाते में जाते हैं। एक फाउल अधिकतम सात अंकों का होता है, जो ब्लैक कलर की बॉल का होत है।

इसके अतिरिक्त पांच अन्य कलर येलो 2 अंक, ग्रीन 3, ब्राउन 4, ब्लू 5, पिंक 6 अंक के होती है। खिलाड़ी मनजीत वर्मा ने बताया कि मेरठ में आॅल इंडिया टूर्नामेंट में बेस्ट प्लेयर्स के साथ मेरठ के क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों का मुकाबला होगा। खिलाड़ी नितिन कुमार ने बताया कि 16 से 23 नवंबर तक होने जा रहे आयोजन को लेकर वह काफी उत्साहित है। मेरठ देश के बेहतर खिलाड़ियों के खेल का गवाह बनने जा रहा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

करुणाहीन ममता: बच्ची को ईख के खेत में छोड़ गई बेरहम मां

जन्म देते ही कलियुगी मां दिल पर पत्थर...

भाजपा नेता के रिश्तेदार की अपहरण के बाद निर्मम हत्या

धारदार हथियारों से काटने के बाद शव गंगनहर...

उम्रकैद कराने में बुलंदशहर से मेरठ पीछे

एक साल में मेरठ में 38 मामलों में...

मोबाइल लेने से मना करने पर छात्र ने की आत्महत्या

चलती ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, परिवार...
spot_imgspot_img